बांदाः जिले में देर रात मामूली विवाद में कुछ लोगों ने एक युवक को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलने पर घायल युवक को उसके परिजन ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे और भर्ती कराया. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर आईजी और पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगाई गई हैं. फिलहाल युवक की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे कानपुर रेफर किया है. बताया जा रहा है कि युवक को उसके साथियों ने ही गोली मारी है और इनका किसी बात को लेकर रात में विवाद हो गया था.
शहर के मर्दन नाका इलाके में हुई घटना
पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के मर्दन नाका इलाके का है, जहां के रहने वाले इमरान नाम के युवक को उसके ही साथियों ने मंगलवार रात करीब 11 बजे गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलने पर आईजी के. सत्यनारायण और पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा घटनास्थल पर पहुंचे और घटना का जायजा लेते हुए पुलिस टीमों को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगाया.
यह भी पढ़ेंः-कोरोना गाइडलाइन का नहीं हो रहा स्कूलों में पालन, जारी की जाएगी शोकॉज नोटिस
जानकारी मिली है कि इमरान का अपने ही कुछ साथियों शीलू, आशीष और एक अन्य से किसी बात को लेकर रात में विवाद हो गया था. बात इतनी बढ़ गई कि इन तीनों युवकों ने इमरान को गोली मार दी और मौके से भाग निकले. गोली इमरान के सीने में लगी और वहीं पर गिर पड़ा. गोली की आवाज सुनने पर मौके पर पहुंचे लोगों ने इमरान के परिजनों को जानकारी देते हुए पुलिस को भी जानकारी दी. जिस पर इमरान को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. जहां पर उसकी हालत नाजुक होने के चलते चिकित्सकों ने उसे कानपुर रेफर कर दिया.
मर्दन नाका इलाके में दो लोग आपस में मित्र थे और उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. जिसके बाद इमरान नाम के युवक को उसके साथियों ने गोली मार दी. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. इमरान को कानपुर रेफर किया गया है.
-सिद्धार्थ शंकर मीणा, एसपी