बांदा: जिले में आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. जहां पिछले हफ्ते पूर्व विधायक के पौत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वहीं रविवार को फिर से एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. जानकारी के मुताबिक पुरानी रंजिश के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया है. फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के सुहाना गांव का है. जहां के रहने वाले कल्लू यादव अपनी पत्नी के साथ बाइक से गांव जा रहे थे. तभी गांव के बाहर गांव के ही रहने वाले दो लोगों रज्जन और रामदीन ने इसे रोक लिया और गोली मार दी. इसके बाद मौके से फरार हो गए. सूचना पर पहुंची डायल-112 पुलिस कल्लू को ट्रामा सेंटर लेकर आई. जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृतक के भाई ने बताया कि कल्लू यादव ससुराल से बाइक से अपनी पत्नी को लेकर वापस गांव आ रहा था. तभी गांव के बाहर रामदीन और रज्जन ने इसे रोक लिया और गोली मार दी. उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले परिवार के लोगों में ही कुछ कहासुनी हो रही थी. जिस पर रज्जन बीच-बचाव करने के लिए आ गया था तो उसे वहां मना कर जाने को कह दिया था. इस पर उसने फायरिंग भी की थी, लेकिन शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई रज्जन के खिलाफ नहीं की.
इसी विवाद को लेकर कल्लू की गोली मारकर आज हत्या कर दी गई. पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने बताया कि शाम को सूचना मिली कि शहर कोतवाली क्षेत्र के सुहाना गांव के रहने वाले कल्लू यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जिस पर सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गांव में पुलिस बल को भी तैनात कर दिया गया है.