बांदा: जनपद में शनिवार (18 जून) को लेखपाल ने अपने ही भाई के साले को मौत के घाट उतार दिया. घटना में लेखपाल का अपने भाई से विवाद हो गया था. तभी भाई के साले ने लेखपाल पर हथौड़े से हमला कर दिया था. उसी का बदला लेने के लिए लेखपाल ने भाई के साले की डंडे से पीटकर हत्या कर दी. यह घटना जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र की है.
शहर कोतवाली क्षेत्र की आवास विकास कॉलोनी में शनिवार (18 जून) को एक युवक की हत्या कर दी गई. मृतक के परिजनों ने लेखपाल गौरव सिंह पर भाई सौरभ सिंह के साले मोहित की हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों ने थाने में लेखपाल के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है. दोनों भाइयों के विवाद में मोहित ने अपने जीजा सौरभ का पक्ष लेते हुए गौरव सिंह पर हमला किया था. वहीं, जिला अस्पताल में घायल गौरव का इलाज जारी है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. गौरव के खिलाफ उसके भाई सौरभ और मृतक के परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
यह भी पढ़ें: अवैध संबंधों के चलते बेटे ने की थी मां के प्रेमी की हत्या, झांसी पुलिस का खुलासा
लेखपाल के भाई सौरभ सिंह और मोहित की बहन नेहा ने आरोप लगाया है कि गौरव सिंह और उसकी पत्नी हमेशा झगड़ा करते थे. दोनों भाइयों में फिर से घरेलू विवाद हुआ था. इसी के चलते गौरव सिंह ने मोहित को मौत के घाट उतार दिया. नेहा ने बताया कि मोहित का शव घर से कुछ दूर सड़क के किनारे पड़ा मिला. मोहित की मौत के आरोपी गौरव सिंह ने बताया कि मोहित हमेशा उससे बेवजह विवाद करता रहता था. इससे पहले भी मोहित ने कई बार झगड़ा किया था.
सीओ सिटी आरके सिंह ने बताया कि लेखपाल गौरव सिंह पर युवक की हत्या का आरोप है. इसके भाई सौरभ सिंह ने ही अपने साले मोहित की हत्या करने का आरोप लगाया है. लेकिन, लेखपाल का कहना है कि उस पर मोहित ने हमला किया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और जिला अस्पताल में भर्ती है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप