बांदा: जिले में शनिवार को जल संरक्षण और जल संचयन को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें जल शक्ति मंत्रालय के सचिव यूपी सिंह और संयुक्त सचिव सुबोध यादव शामिल हुए. उन्होंने मंडल के अधिकारियों और जल संरक्षण और जल संचयन पर काम करने वाले एनजीओ के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.
शनिवार को बांदा जिले स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में जल संरक्षण और जल संचयन को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया था. इस आयोजन में जल शक्ति मंत्रालय के सचिव यूपी सिंह व संयुक्त सचिव सुबोध यादव शामिल हुए. इस बैठक में चित्रकूट मंडल के कमिश्नर गौरव दयाल भी शामिल हुए.
जल शक्ति मंत्रालय के सचिव यूपी सिंह ने बताया कि जल संरक्षण को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया, जिसमें चित्रकूट मंडल के सभी जनपदों के अधिकारियों और यहां की अग्रणी जल संरक्षण पर काम करने वाली एनजीओ के साथ बैठक की गई.
इस बैठक में जल संरक्षण को लेकर चर्चा हुई, जिसमें पानी को किस तरह से बचाया जाए. साथ ही पानी के संसाधनों को किस तरह उपयोग में लाया जाए, इसको लेकर भी चर्चा की गई. इसमें सभी जनपदों के अधिकारियों के द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया गया कि किस तरह से वे जल संरक्षण और जल संचयन पर काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- कालिंजर महोत्सव के दूसरे दिन भी दिखा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का जलवा
साथ ही एनजीओ के लोगों के द्वारा भी बताया गया कि वे किस तरह से पानी पर काम कर रहे हैं. इसके अलावा सरकार द्वारा चलाई जा रही अटल भूजल योजना पर भी बातचीत की गई है कि किस तरह से यह योजना यहां जमीन पर चल रही है. यूपी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां सप्लाई साइड मैनेजमेंट और डिमांड साइड मैनेजमेंट पर भी बात की गई.