ETV Bharat / state

Murder in Banda: महिला की गला दबाकर हत्या, शव खेत में फेंका - बांदा की न्यूज हिंदी में

बांदा में महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई. हत्यारोपियों ने महिला के शव को खेत में फेंक दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

etv bharat
महिला की गला दबाकर हत्या कर शव खेत में फेंका
author img

By

Published : Feb 24, 2023, 7:59 PM IST

बांदाः जिले में शुक्रवार को एक अज्ञात महिला की गला घोंटकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है. हत्या के बाद हत्यारोपियों ने शव को खेत में फेंक दिया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस टीम, फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड और फील्ड यूनिट ने घटनास्थल का जायजा लिया. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस महिला की पहचान में जुटी हुई है.

पुलिस के मुताबिक पूरा मामला बबेरू कोतवाली क्षेत्र के मुरवल गांव का है. यहां के ग्रामीणों को शुक्रवार को एक अज्ञात महिला का शव खेत में पड़ा दिखा. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. इसके बाद स्थानीय पुलिस ने पुलिस अधीक्षक अभिनंदन को जानकारी दी. इस पर पुलिस अधीक्षक भारी पुलिस बल, फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड व फील्ड यूनिट के साथ मौके पर जा पहुंचे.

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि अज्ञात महिला की गला घोंटकर हत्या करने का मामला संज्ञान में आया था. इसके बाद मौके पर जाकर जांच की. महिला के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया जा रहा है. शव की शिनाख्त की जा रही है. प्रथम दृष्टया शव को देखकर यह प्रतीत हो रहा है कि महिला की गला घोंटकर हत्या की गई है. महिला की शिनाख्त के बाद ही घटना से जुड़ी अन्य जानकारियां मिल सकेंगी. उन्होंने कहा कि हत्यारोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.


ये भी पढ़ेंः Meerut news: बॉयलर फटने से कोल्ड स्टोरेज की छत गिरी, 5 की मौत

बांदाः जिले में शुक्रवार को एक अज्ञात महिला की गला घोंटकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है. हत्या के बाद हत्यारोपियों ने शव को खेत में फेंक दिया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस टीम, फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड और फील्ड यूनिट ने घटनास्थल का जायजा लिया. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस महिला की पहचान में जुटी हुई है.

पुलिस के मुताबिक पूरा मामला बबेरू कोतवाली क्षेत्र के मुरवल गांव का है. यहां के ग्रामीणों को शुक्रवार को एक अज्ञात महिला का शव खेत में पड़ा दिखा. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. इसके बाद स्थानीय पुलिस ने पुलिस अधीक्षक अभिनंदन को जानकारी दी. इस पर पुलिस अधीक्षक भारी पुलिस बल, फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड व फील्ड यूनिट के साथ मौके पर जा पहुंचे.

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि अज्ञात महिला की गला घोंटकर हत्या करने का मामला संज्ञान में आया था. इसके बाद मौके पर जाकर जांच की. महिला के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया जा रहा है. शव की शिनाख्त की जा रही है. प्रथम दृष्टया शव को देखकर यह प्रतीत हो रहा है कि महिला की गला घोंटकर हत्या की गई है. महिला की शिनाख्त के बाद ही घटना से जुड़ी अन्य जानकारियां मिल सकेंगी. उन्होंने कहा कि हत्यारोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.


ये भी पढ़ेंः Meerut news: बॉयलर फटने से कोल्ड स्टोरेज की छत गिरी, 5 की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.