बांदा: तिंदवारी थाना क्षेत्र के तेहरीमाफी गांव दबंगों से परेशान एक महिला अपने बेटे के साथ आईजी के पास न्याय की गुहार लगाने पहुंची. बेटे के साथ हुई मारपीट के मामले में स्थानीय पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने से महिला परेशान है.
महत्वपूर्ण बिंदु-
- एक सितंबर को हुई थी दूध कारोबारी से मारपीट.
- आईजी ने दिए जांच के आदेश.
दरअसल, तिंदवारी थाना क्षेत्र के तेहरीमाफी गांव निवासी बुजुर्ग महिला का बेटा दूध का व्यवसाय करता है. इसी से वह अपने परिवार का पालन पोषण करता है. बुजुर्ग महिला का आरोप है कि एक सितंबर को उसका बेटा तिंदवारी कस्बे के रामनगर में दूध बेचने गया था. जहां के स्थानीय निवासी लल्लू बाजपेई नाम के दबंग युवक ने उसके बेटे देवकुमार की जमकर पीटाई कर दी. इतना ही नहीं अब वह दूध बेचने आने पर धमकी भी देता है. पीड़ित ने स्थानीय पुलिस में इसकी शिकायत भी की. लेकिन पुलिस अब तक आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. अंत में थक हारकर बुजुर्ग महिला न्याय की आस में आईजी ऑफिस पहुंची.
एक वृद्ध महिला अपने बेटे के साथ शिकायती पत्र लेकर आई थी. जिसमें उसने अपने पड़ोसी पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. इस मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. जो भी रिपोर्ट सामने आएगी उस हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.के. सत्यनारायण, आईजी