बांदा: जनपद में एक महिला ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचकर एक युवक पर मारपीट और अभद्रता करने का आरोप लगाया है. साथ ही महिला ने स्थानीय पुलिस पर आरोपी को संरक्षण देने का भी आरोप लगाया है. महिला ने इस मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है. इस केस की जांच क्षेत्राधिकारी को सौंपी गई है. महिला के मुताबिक उसने मुकदमा दर्ज कराया था, जिसको लेकर पुलिस समझौता करने के लिए दबाव बना रही है. साथ ही युवक जान से मारने की धमकी दे रहा है.
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के कटरा मोहल्ले का है. गांव की रहने वाली सरोज नाम की महिला बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची. महिला ने आरोप लगाया है कि कुछ दिन पहले पड़ोस के रहने वाले पिंटू यादव ने उसके घर में घुसकर मारपीट और अभद्रता की थी. पुलिस पहले इस मामले में मुकदमा दर्ज नहीं कर रही थी. बाद में उच्चाधिकारियों से शिकायत करने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया था.
आरोप है कि शहर कोतवाली क्षेत्र के बलखंडी नाका चौकी इंचार्ज नीरज यादव सजातीय होने के चलते पिंटू यादव की तरफदारी कर रहे हैं. साथ ही पूरे मामले में समझौता करने के लिए दबाव बना रहे हैं. महिला ने कहा कि दो दिन पहले पिंटू यादव एक बार फिर घर पहुंचा. पिंटू ने मामला वापस लेने को कहा. मुकदमा वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी दी. आरोप है कि मामले की शिकायत चौकी पर की गई तो पुलिस कोई कार्रवाई नहीं की.
अपर पुलिस अधीक्षक लाल भरत कुमार पाल ने कहा कि एक महिला ने अपने पड़ोस के रहने वाले युवक पर मारपीट और अभद्रता करने का आरोप लगाया था. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. महिला ने संबंधित चौकी इंचार्ज पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है. मामले की जांच क्षेत्राधिकारी को सौंपी है. जांच में जो तथ्य सामने निकल कर आएंगे, उनके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.