ETV Bharat / state

बांदा: 2018 में पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

नोएडा में 2018 में किराए के मकान में रहकर पत्नी की हत्या कर फरार चल रहे आरोपी को बांदा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए हत्यारे पर नोएडा पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था.

banda police news
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Jul 11, 2020, 1:18 AM IST

बांदा: गिरवां थाना क्षेत्र के मकरी गांव का राजकुमार अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ नोएडा में सेक्टर-39 में रहकर वहां मजदूरी करता था. पुलिस के मुताबिक आए दिन शराब के नशे में पत्नी को मारता-पीटता था. पत्नी के चरित्र पर शक करता था. 14 अक्तूबर 2018 को राजकुमार ने छोटे गैस सिलेंडर से हमलाकर 28 वर्षीय पत्नी उमा की हत्या कर दी थी और सात वर्षीय पुत्र विमलेश को लेकर भाग निकला था. दो अन्य बच्चे नीलेश (11) और शिवानी (5) वर्ष को वहीं छोड़ दिया था. मृतका उमा के पिता ने फतेहगंज थाने (बांदा) में और नोएडा (गौतमबुद्ध नगर) में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

हत्यारोपी गिरफ्तार.

नोएडा पुलिस के हवाले
नोएडा पुलिस ने हत्यारोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था. शुक्रवार को फरार आरोपी को बांदा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को गिरवां पुलिस ने उक्त आरोपी को यहां सीजेएम न्यायालय में पेश किया. इसी बीच गिरवां पुलिस की सूचना पर नोएडा पुलिस भी आ गई. नोएडा पुलिस ने अदालत में अर्जी देकर आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर अपनी कस्टडी में ले लिया और निजी वाहन से उसे लेकर नोएडा रवाना हो गई.

25 हजार का इनामी था शातिर
अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप चौहान ने बताया की गिरवां थाना क्षेत्र के मकरी गांव का रहने वाला राजाबाबू नोएडा में रहता था. जिसने अपनी पत्नी की सन 2018 ने हत्या कर दी थी और तब से यह फरार चल रहा था. जहां नोएडा पुलिस से हमें इसके बारे में जानकारी दी गई थी, जिस पर हमारी पुलिस ने इसे गिरवां थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. इस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था. हमने नोएडा पुलिस को सूचना दी है जिस पर नोएडा पुलिस भी आ गई है और अब इसे उनकी रिमांड में दिया जा रहा है.

बांदा: गिरवां थाना क्षेत्र के मकरी गांव का राजकुमार अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ नोएडा में सेक्टर-39 में रहकर वहां मजदूरी करता था. पुलिस के मुताबिक आए दिन शराब के नशे में पत्नी को मारता-पीटता था. पत्नी के चरित्र पर शक करता था. 14 अक्तूबर 2018 को राजकुमार ने छोटे गैस सिलेंडर से हमलाकर 28 वर्षीय पत्नी उमा की हत्या कर दी थी और सात वर्षीय पुत्र विमलेश को लेकर भाग निकला था. दो अन्य बच्चे नीलेश (11) और शिवानी (5) वर्ष को वहीं छोड़ दिया था. मृतका उमा के पिता ने फतेहगंज थाने (बांदा) में और नोएडा (गौतमबुद्ध नगर) में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

हत्यारोपी गिरफ्तार.

नोएडा पुलिस के हवाले
नोएडा पुलिस ने हत्यारोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था. शुक्रवार को फरार आरोपी को बांदा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को गिरवां पुलिस ने उक्त आरोपी को यहां सीजेएम न्यायालय में पेश किया. इसी बीच गिरवां पुलिस की सूचना पर नोएडा पुलिस भी आ गई. नोएडा पुलिस ने अदालत में अर्जी देकर आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर अपनी कस्टडी में ले लिया और निजी वाहन से उसे लेकर नोएडा रवाना हो गई.

25 हजार का इनामी था शातिर
अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप चौहान ने बताया की गिरवां थाना क्षेत्र के मकरी गांव का रहने वाला राजाबाबू नोएडा में रहता था. जिसने अपनी पत्नी की सन 2018 ने हत्या कर दी थी और तब से यह फरार चल रहा था. जहां नोएडा पुलिस से हमें इसके बारे में जानकारी दी गई थी, जिस पर हमारी पुलिस ने इसे गिरवां थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. इस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था. हमने नोएडा पुलिस को सूचना दी है जिस पर नोएडा पुलिस भी आ गई है और अब इसे उनकी रिमांड में दिया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.