बांदा: जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मंगलवार को एक विधवा महिला अपने बेटे और बेटी के साथ पहुंची. जहां पर उसने रोते बिलखते हुए एसपी से अपने ससुराल पक्ष के लोगों से अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई और ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा इन्हें घर से भगा देने का भी आरोप लगाया. जिस पर पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय पुलिस को पूरे मामले में जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
अतर्रा थाना क्षेत्र के लोधौरा गांव की रहने वाली गीता तिवारी अपने बेटे और बेटी के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची. जहां पर उसने अपने ससुराल पक्ष के लोगों पर प्रापर्टी के लालच में साजिश के तहत हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है. स्थानीय पुलिस पर भी कोई सुनवाई न करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की है.
- एक विधवा महिला अपने बेटे और बेटी के साथ पहुंची एसपी ऑफिस पहुंची.
- विधवा महिला ने ससुराल पक्ष के लोगों पर प्रापर्टी के लालच में साजिश के तहत हत्या कर देने का आरोप लगाया.
पीड़ित विधवा महिला ने बताया कि वह अतर्रा थाना क्षेत्र के लोधोरा गांव की रहने वाली है. उसके ससुराल के लोग प्रॉपर्टी के चलते उसकी साजिश की तहत हत्या करना चाहते हैं. कई बार उन्होंने घर में विद्युत उपकरणों में करंट लगाकर उसे और उसके बच्चों को जान से मारने का प्रयास किया है. आए दिन ससुराल पक्ष के लोगों के द्वारा उसके साथ मारपीट और गाली गलौज किया जाता है. हमारी हालत ऐसी है कि हमारे पास खाने पीने के लिए कुछ नहीं है. हम लोग दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. इस संबंध में हमने थाने में शिकायत की, लेकिन वहां पर भी हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
पीड़ित विधवा महिला गीता तिवारी ने यह भी बताया कि डेढ़ साल पहले उसके पति आशाराम तिवारी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. लेकिन वह सड़क दुर्घटना में मौत नहीं थी. इन लोगों के द्वारा हत्या कराई गई थी. मेरे पति को भी यह लोग इसी तरह परेशान करते थे. मैं चाहती हूं कि मेरा बंटवारा कराकर मुझे अलग कर दिया जाए. जिससे मैं अपने बच्चों के साथ गुजर बसर कर सकूं. ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा मुझे घर से भगा दिया गया है.