बांदा: जिलाधिकारी कार्यालय में बुधवार को लगभग 50 से अधिक की संख्या में एक गांव से ग्रामीण पहुंचे, जिन्होंने गांव के पूर्व प्रधान और रोजगार सेवक पर चुनावी रंजिश के चलते प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को अपात्र कराने का आरोप लगाते हुए डीएम से शिकायत की है. ग्रामीणों ने इस मामले में निष्पक्षता से जांच करने की मांग की है. आरोप है कि पूर्व प्रधान और रोजगार सेवक ने एडीओ पंचायत से सांठगांठ कर अपने घर मैं बैठाकर पात्र लोगों को अपात्र करा दिया है. अब इन लोगों से आवास के नाम पर 10 हजार रुपये की मांग की जा रही है.
पीएम आवास योजना में पात्रों को अपात्र बनाने का आरोप, ग्रामीणों ने डीएम से की शिकायत - प्रधानमंत्री आवास योजना
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में ग्रामीणों ने पीएम आवाज योजना में पात्रों को अपात्र बनाने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की है.
बांदा: जिलाधिकारी कार्यालय में बुधवार को लगभग 50 से अधिक की संख्या में एक गांव से ग्रामीण पहुंचे, जिन्होंने गांव के पूर्व प्रधान और रोजगार सेवक पर चुनावी रंजिश के चलते प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को अपात्र कराने का आरोप लगाते हुए डीएम से शिकायत की है. ग्रामीणों ने इस मामले में निष्पक्षता से जांच करने की मांग की है. आरोप है कि पूर्व प्रधान और रोजगार सेवक ने एडीओ पंचायत से सांठगांठ कर अपने घर मैं बैठाकर पात्र लोगों को अपात्र करा दिया है. अब इन लोगों से आवास के नाम पर 10 हजार रुपये की मांग की जा रही है.