बांदा: जिले में विश्व हिंदू परिषद (Vish Hindu Parishad) के कार्यकर्ता और जीआरपी इंस्पेक्टर के बीच हुई तीखी नोकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी और कार्यकर्ता एक जीआरपी इंस्पेक्टर से नोकझोंक करते दिखाई दे रहे हैं. जानकारी के मुताबिक यह वीडियो बांदा रेलवे स्टेशन के बाहर का बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि मोबाइल चोरी के एक मामले को लेकर विश्व हिंदू परिषद के लोग रेलवे स्टेशन पहुंचे थे. जहां पर इन लोगों में आपस में बातचीत के दौरान बात बढ़ गई और नौबत नोकझोंक तक आ गई. वहीं, विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने एडीजी रेलवे लखनऊ को शिकायती पत्र भेजा है. शिकायती पत्र में विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने आरोप लगाया है कि बांदा रेलवे स्टेशन के जीआरपी इंस्पेक्टर के द्वारा उनके साथ अभद्रता की गई है.
यह भी पढ़ें- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्व CM कल्याण सिंह की प्रतिमा का किया अनावरण
वहीं, इस मामले को लेकर विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष चंद्रमोहन बेदी की तरफ से एडीजी रेलवे लखनऊ को शिकायती पत्र भेजा गया है, जिसमें कहा गया है कि हमारे बजरंग दल के नगर के कार्यकर्ता का मोबाइल कानपुर जा रही मेमू ट्रेन में खिड़की के बाहर किसी ने छीन लिया था, जिसके बाद बजरंग दल का कार्यकर्ता वापस अपनी शिकायत लेकर रेलवे स्टेशन पहुंचा.
वहां, जीआरपी इंस्पेक्टर योगेंद्र प्रताप सिंह (GRP Inspector Yogendra Pratap Singh) के द्वारा कार्यकर्ताओं के साथ अभद्रता और अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया. यहीं नहीं शिकायती पत्र में इन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष को जब जानकारी दी गई तब जिलाध्यक्ष संगठन के लोगों के साथ जीआरपी थाने पहुंचे, जहां पर मौजूद योगेंद्र प्रताप सिंह इंस्पेक्टर जीआरपी के द्वारा इन लोगों के साथ भी अभद्रता की गई व धक्का-मुक्की और अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया. यही नहीं पूर्व में भी योगेंद्र प्रताप सिंह की बहुत सारी शिकायतें मिल चुकी है. इस मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई करें.