ETV Bharat / state

बांदा: खून से लथपथ परिवार पहुंचा एसपी ऑफिस, लगाई न्याय की गुहार - बांदा समाचार

यूपी के बांदा में पड़ोसियों की मारपीट से एक परिवार के तीन लोग घायल हो गए. मामले की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. जिसके बाद पीड़ित पक्ष ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है.

पुलिस अधीक्षक से की शिकायत
पुलिस अधीक्षक से की शिकायत
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 4:13 AM IST

बांदा: जिले में मामूली विवाद में मारपीट का मामला सामने आया है. जहां पड़ोसियों ने एक परिवार पर लाठी-डंडे से हमला कर तीन लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया. स्थानीय पुलिस के पास शिकायत किए जाने के बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर पीड़ित परिवार पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा.

पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की. साथ ही स्थानीय पुलिस पर मामले में विपक्षियों से मिले होने का आरोप लगाते हुए शिकायत की. पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले में जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.

पड़ोसियों ने किया लाठी-डंडों से हमला

पूरा मामला गिरवा थाना क्षेत्र के अमृतपुर गांव का है. पीड़ितों ने बताया कि 4 जुलाई की रात में उनके पड़ोस में एक तेरहवीं का संस्कार था. जिस दौरान कुछ लोग नाच-गाने का कार्यक्रम उनके दरवाजे पर कर रहे थे. जब परिवार ने इसके लिए मना किया तो इसी बात को लेकर पड़ोस के रहने वाले आनंदी प्रसाद, जगजीवन, लक्ष्मी और देवीदयाल अपने परिवार के अन्य लोगों के साथ लाठी डंडे लेकर पहुंच गए. उन लोगों ने पिटाई कर 3 लोगों को घायल कर दिया. जब वह मामले की शिकायत लेकर थाने गए तो स्थानीय पुलिस ने कोई कार्रवाई करने के बजाय उन लोगों को भगा दिया.

पुलिस अधीक्षक से की शिकायत

पूरे मामले की शिकायत लेकर पीड़ित बाबूलाल सोमवार को अपनी पत्नी मुन्नी देवी और बेटे के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. उन्होंने पड़ोसियों पर लाठी-डंडे से हमला कर घायल करने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया. इसके साथ ही इस घटना में स्थानीय पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने की भी शिकायत की.

मामले में जांच के निर्देश

पूरे मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप चौहान ने बताया कि एक परिवार यहां पर मारपीट की शिकायत लेकर आया था. उनका प्रार्थना पत्र ले लिया गया है. पूरे मामले में जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित थाने को दिए गए हैं.

बांदा: जिले में मामूली विवाद में मारपीट का मामला सामने आया है. जहां पड़ोसियों ने एक परिवार पर लाठी-डंडे से हमला कर तीन लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया. स्थानीय पुलिस के पास शिकायत किए जाने के बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर पीड़ित परिवार पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा.

पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की. साथ ही स्थानीय पुलिस पर मामले में विपक्षियों से मिले होने का आरोप लगाते हुए शिकायत की. पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले में जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.

पड़ोसियों ने किया लाठी-डंडों से हमला

पूरा मामला गिरवा थाना क्षेत्र के अमृतपुर गांव का है. पीड़ितों ने बताया कि 4 जुलाई की रात में उनके पड़ोस में एक तेरहवीं का संस्कार था. जिस दौरान कुछ लोग नाच-गाने का कार्यक्रम उनके दरवाजे पर कर रहे थे. जब परिवार ने इसके लिए मना किया तो इसी बात को लेकर पड़ोस के रहने वाले आनंदी प्रसाद, जगजीवन, लक्ष्मी और देवीदयाल अपने परिवार के अन्य लोगों के साथ लाठी डंडे लेकर पहुंच गए. उन लोगों ने पिटाई कर 3 लोगों को घायल कर दिया. जब वह मामले की शिकायत लेकर थाने गए तो स्थानीय पुलिस ने कोई कार्रवाई करने के बजाय उन लोगों को भगा दिया.

पुलिस अधीक्षक से की शिकायत

पूरे मामले की शिकायत लेकर पीड़ित बाबूलाल सोमवार को अपनी पत्नी मुन्नी देवी और बेटे के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. उन्होंने पड़ोसियों पर लाठी-डंडे से हमला कर घायल करने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया. इसके साथ ही इस घटना में स्थानीय पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने की भी शिकायत की.

मामले में जांच के निर्देश

पूरे मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप चौहान ने बताया कि एक परिवार यहां पर मारपीट की शिकायत लेकर आया था. उनका प्रार्थना पत्र ले लिया गया है. पूरे मामले में जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित थाने को दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.