बांदा: जिले के बबेरू कोतवाली क्षेत्र के परास गांव में मंगलवार को खाना बनाते समय एक घर में आग लग गई. आग लगने से एक महिला की मौके पर मौत हो गई जबकि 2 महिलाएं गम्भीर रूप से झुलस गई थीं. जिनकी बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. एक ही परिवार की तीन महिलाओं की मौत के बाद इनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है. वहीं सूचना मिलने पर एसपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना कर सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
पूरा मामला बबेरू कोतवाली क्षेत्र के परास गांव का है. जहां पर मंगलवार की दोपहर लाला प्रसाद के कच्चे घर में खाना बनाते समय चिंगारी से अचानक आग लग गई. जिसमें इनकी 65 वर्षीय पत्नी मुन्नी देवी आग की लपटों में घिर गई. वहीं जब आग की लपटों के घिरे हुए उसकी बेटी आरती और बहू रेखा ने देखा तो उसे बचाने दौड़ी और वो भी आग की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गई. इसी दौरान चीख पुकार की आवाज सुनकर घर के अन्य सदस्य व पड़ोस के लोग पहुंचे. जिन्होंने आग को बुझाकर रेखा और आरती को घर से बाहर निकाल लिया, लेकिन जब तक वो मुन्नी को निकाल पाते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
इसे भी पढ़ें-बांदा: श्रमिक स्पेशल ट्रेन में बुजुर्ग महिला की मौत, मचा हड़कंप
वहीं दोनों घायलों को ट्रॉमा सेंटर लेकर आए जहां पर इनकी हालत गम्भीर होने के चलते चिकित्सकों ने इनको कानपुर रेफर कर दिया. जहां बुधवार को इलाज के दौरान रेखा और आरती की भी मौत हो गई. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया.
परिवार के लोगों ने बताया कि खाना बनाने के लिए लकड़ी और कंडे लेने मुन्नी देवी गई थी. उसी दौरान चूल्हे की चिंगारी से घर में आग लग गई. जहां घटनास्थल पर ही मुन्नी देवी की मौत हो गई. वहीं रेखा और आरती गम्भीर रूप से झुलस गई थीं. जहां अस्पताल में इलाज के दौरान इनकी मौत हो गयी.