ETV Bharat / state

बांदा: स्नान करने गई किशोरियों की डूबकर मौत - Drowning teenage death

बांदा: गंगा दशहरा के मौके पर गांव की कुछ किशोरियां महिलाओं के साथ यमुना नदी में स्नान करने गई थी. नहाते समय आधा दर्जन किशोरियों नदी में गहरे पानी में चली गई. जिसमें तीन किशोरियों की डूबने से मौत हो गई.

यमुना नदी में डूबी किशोरिया
author img

By

Published : Jun 13, 2019, 2:03 PM IST

बांदा: मरका थाना क्षेत्र के अमिलिहा पुरवा गांव की लड़कियां गंगा दशहरा पर यमुना नदी में स्नान करने गई थीं. ग्रामीणों ने किशोरियों को डूबता देख तीन किशोरियों को तो बचा लिया लेकिन तीन किशोरियों की डूबने से मौत हो गई.

किशोरियों की मौत से शोक में डूबे ग्रामीण

गांव में मचा कोहराम

  • डूबने वाली तीन किशोरियों के नाम किरन, शिखा और प्रीति बताया जा रहा है.
  • यह घटना मरका थाना क्षेत्र के अमिलिहा पुरवा गांव के डेरा पुरवा मजरे का है.
  • सूचना पर दो किशोरियों के शवों को बाहर निकाल लिया गया है.
  • तीसरी किशोरी के शव की तलाश अभी जारी है.
  • घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है.

नहाते-नहाते 3 लड़कियां गहरे पानी में चली गई जिसके कारण डूबने से उनकी मौत हो गई.

शिवभूषण, ग्रामीण
गोताखोरों की मदद से दो शवों को बाहर निकाल लिया गया है शेष की तलाश जारी है.

लाल भरत कुमार पाल,अपर पुलिस अधीक्षक



बांदा: मरका थाना क्षेत्र के अमिलिहा पुरवा गांव की लड़कियां गंगा दशहरा पर यमुना नदी में स्नान करने गई थीं. ग्रामीणों ने किशोरियों को डूबता देख तीन किशोरियों को तो बचा लिया लेकिन तीन किशोरियों की डूबने से मौत हो गई.

किशोरियों की मौत से शोक में डूबे ग्रामीण

गांव में मचा कोहराम

  • डूबने वाली तीन किशोरियों के नाम किरन, शिखा और प्रीति बताया जा रहा है.
  • यह घटना मरका थाना क्षेत्र के अमिलिहा पुरवा गांव के डेरा पुरवा मजरे का है.
  • सूचना पर दो किशोरियों के शवों को बाहर निकाल लिया गया है.
  • तीसरी किशोरी के शव की तलाश अभी जारी है.
  • घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है.

नहाते-नहाते 3 लड़कियां गहरे पानी में चली गई जिसके कारण डूबने से उनकी मौत हो गई.

शिवभूषण, ग्रामीण
गोताखोरों की मदद से दो शवों को बाहर निकाल लिया गया है शेष की तलाश जारी है.

लाल भरत कुमार पाल,अपर पुलिस अधीक्षक



Intro:SLUG- यमुना नदी में नहाने गयी 3 किशोरियों की डूबकर मौत, गांव में मचा कोहराम
PLACE- BANDA
REPORT- ANAND TIWARI
DATE- 12.06.19
ANCHOR- बांदा में आज गंगा दशहरा के मौके पर यमुना नदी में नहाने गई आधा दर्जन किशोरिया नदी में गहरे पानी में डूब गई। जिसमें से तीन को ग्रामीणों ने बचा लिया मगर तीन किशोरियों की नदी में डूबकर मौत हो गई । वहीं घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो किशोरियों के शवों को नदी से बाहर निकाल लिया है वहीं तीसरी किशोरी के शव को निकालने के लिए तलाश जारी है ।


Body:वीओ- पूरा मामला मरका थाना क्षेत्र के अमिलिहा पुरवा गांव के डेरा पुरवा मजरे का है । जहां पर आज गंगा दशहरा के मौके पर गांव की कुछ की किशोरिया महिलाओं के साथ यमुना नदी में स्नान करने गई थी और उसी दौरान नहाते समय आधा दर्जन किशोरियों नदी में गहरे पानी में चली गई । किशोरियों के शोर मचाने पर वहां मौजूद ग्रामीणों ने तीन किशोरियों को तो पानी से बाहर निकाल लिया । मगर तीन किशोरियों को वह नहीं बचा सके। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दो किशोरियों के शवों को निकाल लिया है बाकी तीसरी किशोरी के शव की तलाश अभी भी जारी है। वहीं घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है।


Conclusion:वीओ- पूरे मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक लाल भरत कुमार पाल ने बताया कि मरका थाना क्षेत्र के अमिलिहा पुरवा गांव के डेरा पुरवा में किरन, शिखा और प्रीति नाम की तीन किशोरियों की नदी में डूबकर मौत हो गई है जिसमें दो के शवों को निकाल लिया गया है और तीसरी किशोरी के शव की तलाश की जा रही है । यह सभी लोग गंगा दशहरा पर यमुना नदी में नहाने गई थी और उसी समय यह हादसा हो गया ।


बाइट: शिवभूषण, ग्रामीण
बाइट: लाल भरत कुमार पाल

ANAND TIWARI
BANDA
9795000076

NOTE: FEED SEND ON FTP AND SLUG NAME IS

UP_BND_NADI ME DUBAKAR 2 KI MAUT_ANAND TIWARI_7203793_12.06.19_VISUAL+BYTE
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.