बांदा: जिले में शनिवार की देर शाम आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक समेत तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं 2 लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आकर झुलस गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. जानकारी के मुताबिक, ये सभी लोग खेत में मवेशियों को चरा रहे थे. उसी दौरान अचानक गरज-चमक के साथ बारिश होने लगी और वहां आकाशीय बिजली गिर गई. घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
अतर्रा थाना क्षेत्र के तेराब गांव के रहने वाले शिवपूजन (19), कमलेश (12) और विनोद (08) खेतों में मवेशियों को चराने के लिए गए थे. तभी अचानक बारिश होने लगी और उससे बचने के लिए तीनों लोग खेत के किनारे लगे एक पेड़ के नीचे चले गए. वहीं अचानक आकाशीय बिजली गिरने से तीनों लोगों की मौत हो गई.
वहीं कुछ दूरी पर दूसरे पेड़ के नीचे खड़े दो बच्चे अखिलेश और आशीष धमाके की आवाज से बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े. इन्हें भी हल्की चोटें आई हैं. घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीण आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और सभी को अस्पताल लेकर आए. यहां चिकित्सकों ने विनोद, शिवपूजन और कमलेश को मृत घोषित कर दिया. वहीं अखिलेश और आशीष का अतर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है.
उप जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों के मौत की सूचना मिली थी. तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही एक बच्चा झुलसा हुआ है, जिसकी हालत गंभीर है और उसका इलाज चल रहा है. इस घटना को लेकर जो भी शासकीय मदद मृतकों के परिजनों को मिल सकती है, वह उन्हें दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें- कानपुर: राजकीय बालिका गृह से गई एक किशोरी इटावा में मिली