ETV Bharat / state

बांदा: महिला SDM की अनोखी पहल, जमानत के बदले दे रहीं 'हरियाली दंड' - plantation punishment

उत्तर प्रदेश बांदा जिले में उपजिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक अनोखी पहल की शुरुआत की है, जिसके अंतर्गत शांतिभंग जैसे मामलों के आरोपियों को 'हरियाली दंड' दिया रहा है. bail will be given on the condition of plantation in banda

पर्यावरण संरक्षण को लेकर बांदा एसडीएम की अनोखी पहल.
author img

By

Published : Sep 1, 2019, 1:02 PM IST

बांदा: उपजिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव ने पर्यावरण संरक्षण की गति को रफ्तार दिलाने के लिए अनोखी पहल शुरुआत की है, जिसके अंतर्गत शांतिभंग जैसे मामलों के आरोपियों को पांच-पांच पेड़ लगाने और उसकी फोटो अदालत में पेश करने का दंड दिया जा रहा है. इस दंड में पिछले 15 दिनों में अब तक 600 पौधे लगाए जा चुके हैं.

पर्यावरण संरक्षण को लेकर बांदा एसडीएम की अनोखी पहल.

जानें क्या है 'हरियाली दंड'

  • आरोपियों को जमानत के लिए पांच-पांच पौधे लगाने होते हैं.
  • पेड़ लगाने की फोटो अदालत में पेश करनी होती है.
  • छह महीने तक की देखरेख के लिए शपथ पत्र देना होता है.
  • इस दंड में नीम और सहजन के पौधे लगाए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: अलीगढ़: पत्नी ने पैसे कमाने को कहा तो पति ने दिया 'तीन तलाक'

पर्यावरण संरक्षण के तमाम कार्यक्रम चल रहे हैं. मेरे मन में आया कि शांतिभंग जैसे मामलों को इससे जोड़ा जाए, जिसमें आरोपियों को पांच-पांच पेड़ का दंड दिया जाता है.
वंदिता श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी

बांदा: उपजिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव ने पर्यावरण संरक्षण की गति को रफ्तार दिलाने के लिए अनोखी पहल शुरुआत की है, जिसके अंतर्गत शांतिभंग जैसे मामलों के आरोपियों को पांच-पांच पेड़ लगाने और उसकी फोटो अदालत में पेश करने का दंड दिया जा रहा है. इस दंड में पिछले 15 दिनों में अब तक 600 पौधे लगाए जा चुके हैं.

पर्यावरण संरक्षण को लेकर बांदा एसडीएम की अनोखी पहल.

जानें क्या है 'हरियाली दंड'

  • आरोपियों को जमानत के लिए पांच-पांच पौधे लगाने होते हैं.
  • पेड़ लगाने की फोटो अदालत में पेश करनी होती है.
  • छह महीने तक की देखरेख के लिए शपथ पत्र देना होता है.
  • इस दंड में नीम और सहजन के पौधे लगाए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: अलीगढ़: पत्नी ने पैसे कमाने को कहा तो पति ने दिया 'तीन तलाक'

पर्यावरण संरक्षण के तमाम कार्यक्रम चल रहे हैं. मेरे मन में आया कि शांतिभंग जैसे मामलों को इससे जोड़ा जाए, जिसमें आरोपियों को पांच-पांच पेड़ का दंड दिया जाता है.
वंदिता श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी

Intro:SLUG- उपजिलाधिकारी की पर्यावरण को लेकर अनोखी पहल, जमानत के बदले दे रहीं हैं हरियाली दंड
PLACE- BANDA
REPORT- ANAND TIWARI
DATE- 31-08-19
एंकर - बुंदेलखंड के बांदा में एक महिला उपजिलाधिकारी ने पर्यावरण संरक्षण की गति को रफ्तार दिलाने के लिए अनोखी पहल शुरू की है। उपजिलाधिकारी अपनी अदालत में आने वाले शांतिभंग जैसे मामलों के आरोपियों को हरियाली दंड दे रही हैं। जहाँ जमानत के बाद आरोपियों को 5-5 पेंड लगाने होते हैं नीम और सहिंजन के पौधों को प्राथमिकता दी गयी है और उसकी फोटो उपजिलाधिकारी की अदालत में पेश करने होते हैं साथ ही 6 महीने तक उसकी देखरेख करने का भी शपथ पत्र देना होता है। और उपजिलाधिकारी द्वारा शुरू की गयी इस पहल से अब तक 600 पौधे पिछले 15 दिनों में लगाए जा चुके हैं।

Body:वीओ - आपको बता दें की पूरा मामला नरैनी तहसील का है जहाँ पर उपजिलाधिकारी वन्दिता श्रीवास्तव ने पेड़ लगाने की अनोखी पहल शुरू की है। और 15 दिन पहले शुरू की गयी इस पहल से अब तक इस क्षेत्र में 600 पौधे भी लगाए जा चुके हैं। वन्दिता श्रीवास्तव अपनी अदालत में आने वाले शांतिभंग जैसे मामलों के आरोपियों को जमानत के बाद 5 पौधे लगाने और उनकी देखरेख करने का शपथपत्र भरवाती हैं साथ ही उसकी फोटो भी जमा कराती है। और उपजिलाधिकारी वन्दिता श्रीवास्तव की यह पहल पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
Conclusion:
वीओ- उपजिलाधिकारी वन्दिता श्रीवास्तव ने बताया की हमारे यहाँ शांतिभंग जैसे रोजाना कई मामले आते हैं। और इस समय पर्यावरण संरक्षण के तमाम कार्यक्रम भी चल रहे हैं तो मेरे मन में आया की पर्यावरण को लेकर ऐसा किया जाए जिसमे जनता भी आसानी से जुड़ सके। तो मन में विचार आया की शांतिभंग जैसे मामलों में अगर इसे जोड़ा जाए तो ठीक हो सकता है। उपजिलाधिकारी ने बताया की जो कानूनी प्रक्रिया है वो तो चल ही रही है। आरोपियों को पूर्व की भाँती कानूनी कार्यवाही तो करनी होगी। लेकिन हम उनसे जमानत के समय यह भी शपथ पत्र लेते हैं की वे पांच पौधे भी लगाएंगे जिसमे नीम और सहिंजन के पौधों को प्राथमिकता दी गयी है क्योकि इन पौधों में औषधीय गुण पाए जाते हैं। पेड़ लगाने के बाद उसकी फोटो भी हमारे यहाँ जमा करनी होती है साथ ही 6 महीने तक उसकी देखरेख करने के लिए भी शपथ पत्र देना होता है।

उपजिलाधिकारी ने बताया की शुरू की गयी इस प्रक्रिया को लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं और आदेश का पालन भी कर रहे हैं और पिछले 15 दिनों में अब तक 600 पौधे लगाए जा चुके हैं।

बाइट: वन्दिता श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी

ANAND TIWARI
BANDA
9795000076


SIR FEED SEND VIA WRAP
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.