ETV Bharat / state

युवक की मौत के बाद ट्रामा सेंटर में तोड़फोड़, जमकर हंगामा

बांदा के ट्रामा सेंटर में उस वक्त हंगामा शुरू हो गया. जब एक युवक की अचानक मौत हो गई. लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने ट्रामा सेंटर में तोड़फोड़ शुरू कर दिया. पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. फिलहाल पुलिस को न मृतक के परिजनों द्वारा और न ही अस्पताल प्रशासन की तरफ से तहरीर दी गई है.

ट्रामा सेंटर में तोड़फोड़.
ट्रामा सेंटर में तोड़फोड़.
author img

By

Published : Mar 31, 2021, 3:36 AM IST

बांदाः जिले में अज्ञात कारणों के चलते एक युवक की मौत के बाद अचानक उसके परिजन आक्रोशित हो गए. उन्होंने ट्रामा सेंटर में जमकर तोड़फोड़ और हंगामा काटा. डॉक्टरों के साथ भी मृतक के परिजनों ने मारपीट की. इस दौरान कई डॉक्टर और अस्पताल के स्टाफ के लोग वहां से जान बचाकर भाग गए. इसके बाद मृतक के शव को एसपी आवास के बाहर रखकर प्रदर्शन किया. हंगामे की सूचना के बाद सीओ सिटी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. मामले में अस्पताल प्रशासन और मृतक के परिजनों की तरफ से किसी भी तरह की कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है.

ट्रामा सेंटर में तोड़फोड़.

हंगामा और तोड़फोड़ से सकते में आ गए लोग

बता दें कि मंगलवार को शाम शहर कोतवाली क्षेत्र के क्योटरा इलाके के रहने वाले अमर निषाद को उसके परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे थे. चिकित्सकों ने उसे देखा और मृत घोषित कर दिया. इसके बाद मृतक के परिजन आक्रोशित हो गए. उन्होंने डाक्टरों पर मरीज को देरी से देखने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा. डॉक्टर केबिन, स्टाफ रूम सहित ट्रामा सेंटर के कई कमरों में जाकर तोड़फोड़ की. साथ ही अस्पताल के स्टाफ के साथ भी मारपीट की.

इसे भी पढ़ें- सड़कों पर हाथ में कटा हुआ सिर लेकर घूम रहे इंसान की शक्ल में हैवान

सूचना मिलने पर ट्रामा सेंटर में बनी पुलिस चौकी के सिपाही भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने मृतक के परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने. उन्होंने सिपाहियों के साथ भी हाथापाई की. इसके बाद ट्रांमा सेंटर के बाहर एसपी आवास के सामने मृतक के शव को रख दिया और प्रदर्शन करने लगे. हंगामा बढ़ता देख सीओ सिटी राकेश कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाया. तब जाकर लोग माने और हंगामा खत्म हुआ.

तोड़फोड़ करता युवक.
तोड़फोड़ करता युवक.

पुलिस को नहीं मिली तहरीर

क्षेत्र अधिकारी ने बताया कि मंगलवार की शाम को शहर के क्योटरा इलाके से अमर निषाद को ट्रांमा सेंटर उसके परिजनों के द्वारा लाया गया था. इसमें परिजनों का कहना था कि अमर खड़े खड़े चक्कर खाकर गिर गया था. फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद ही मृत्यु के सही कारणों का पता चल सकेगा. वहीं मृतक के परिजनों के द्वारा अस्पताल के कर्मचारियों के साथ वाद विवाद और तोड़फोड़ भी की गई है. फिलहाल न मृतक के परिजनों की तरफ से और न ही अस्पताल की तरफ से किसी भी प्रकार की तहरीर नहीं दी नहीं दी गई है.

बांदाः जिले में अज्ञात कारणों के चलते एक युवक की मौत के बाद अचानक उसके परिजन आक्रोशित हो गए. उन्होंने ट्रामा सेंटर में जमकर तोड़फोड़ और हंगामा काटा. डॉक्टरों के साथ भी मृतक के परिजनों ने मारपीट की. इस दौरान कई डॉक्टर और अस्पताल के स्टाफ के लोग वहां से जान बचाकर भाग गए. इसके बाद मृतक के शव को एसपी आवास के बाहर रखकर प्रदर्शन किया. हंगामे की सूचना के बाद सीओ सिटी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. मामले में अस्पताल प्रशासन और मृतक के परिजनों की तरफ से किसी भी तरह की कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है.

ट्रामा सेंटर में तोड़फोड़.

हंगामा और तोड़फोड़ से सकते में आ गए लोग

बता दें कि मंगलवार को शाम शहर कोतवाली क्षेत्र के क्योटरा इलाके के रहने वाले अमर निषाद को उसके परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे थे. चिकित्सकों ने उसे देखा और मृत घोषित कर दिया. इसके बाद मृतक के परिजन आक्रोशित हो गए. उन्होंने डाक्टरों पर मरीज को देरी से देखने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा. डॉक्टर केबिन, स्टाफ रूम सहित ट्रामा सेंटर के कई कमरों में जाकर तोड़फोड़ की. साथ ही अस्पताल के स्टाफ के साथ भी मारपीट की.

इसे भी पढ़ें- सड़कों पर हाथ में कटा हुआ सिर लेकर घूम रहे इंसान की शक्ल में हैवान

सूचना मिलने पर ट्रामा सेंटर में बनी पुलिस चौकी के सिपाही भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने मृतक के परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने. उन्होंने सिपाहियों के साथ भी हाथापाई की. इसके बाद ट्रांमा सेंटर के बाहर एसपी आवास के सामने मृतक के शव को रख दिया और प्रदर्शन करने लगे. हंगामा बढ़ता देख सीओ सिटी राकेश कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाया. तब जाकर लोग माने और हंगामा खत्म हुआ.

तोड़फोड़ करता युवक.
तोड़फोड़ करता युवक.

पुलिस को नहीं मिली तहरीर

क्षेत्र अधिकारी ने बताया कि मंगलवार की शाम को शहर के क्योटरा इलाके से अमर निषाद को ट्रांमा सेंटर उसके परिजनों के द्वारा लाया गया था. इसमें परिजनों का कहना था कि अमर खड़े खड़े चक्कर खाकर गिर गया था. फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद ही मृत्यु के सही कारणों का पता चल सकेगा. वहीं मृतक के परिजनों के द्वारा अस्पताल के कर्मचारियों के साथ वाद विवाद और तोड़फोड़ भी की गई है. फिलहाल न मृतक के परिजनों की तरफ से और न ही अस्पताल की तरफ से किसी भी प्रकार की तहरीर नहीं दी नहीं दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.