बांदा: जनपद के देहात कोतवाली क्षेत्र के कलेक्टर पुरवा गांव (Collector Purva Village) के पास उस वक्त अफरा-तफरी मच गई. जब बुधवार को एक तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने एक ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमे ऑटो चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तो वहीं ऑटो में सवार 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जहां ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया तो वहीं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे के लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. आरोपी बस चालक को हिरासत में लिया है.
जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला देहात कोतवाली क्षेत्र के कलेक्टर पुरवा गांव के पास से सामने का है, जहां पर कलेक्टर पुरवा गांव से सवारियों को लेकर एक ऑटो बांदा शहर जा रहा था तभी गांव से कुछ दूर पर ही बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के पास सामने से आ रही प्राइवेट बस से इनकी आमने-सामने की भिड़ंत हो गई, जिसमे कलेक्टर पुरवा गांव के रहने वाले दुर्गा नाम के ऑटो चालक की मौत पर ही मौत हो गई. जबकि ऑटो में सवार 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया.
यह भी पढे़ं- ट्रैफिक जाम में फंसी अधिवक्ता तो हाईकोर्ट ने एसपी ट्रैफिक को किया तलब
बता दें कि घटना में जो लोग घायल हुए हैं वे सभी कलेक्टर पुरवा, मनीपुर व जमीपुरवा गांव के रहने वाले हैं जो ऑटो से बांदा शहर आ रहे थे. घायलों के परिजनों ने बताया कि ये लोग कलेक्टर पुरवा गांव से ऑटो में बैठकर बांदा शहर आ रहे थे. तभी सामने से आ रही एक प्राइवेट बस ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी और यह हादसा हो गया.