बांदा: जिले में 71 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन परेड का आयोजन हुआ. इस दौरान पुरुष और महिला पुलिसकर्मियों व एनसीसी कैडेट्स ने परेड की बेहतरीन प्रस्तुति दी. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में चित्रकूट धाम मंडल के कमिश्नर ने ध्वजारोहण किया. साथ ही डीआईजी व पुलिस अधीक्षक समेत तमाम पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी भी उपस्थित रहे.
कमिश्नर ने छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
24 जनवरी को उत्तर प्रदेश के डीजीपी द्वारा सराहनीय सेवा सम्मान को लेकर पुलिसकर्मियों को दिए गए प्रमाण पत्र व मेडल को कमिश्नर ने उन्हें देकर सम्मानित किया. इसके बाद स्कूली छात्र-छात्राओं ने कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम किए. पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों और हजारों की तादात में आए स्थानीय लोगों ने कार्यक्रम का खूब लुफ्त उठाया, वहीं कमिश्नर ने छात्र-छात्राओं की शानदार प्रस्तुति पर उन्हें सम्मानित भी किया.
हर साल हम लोग गणतंत्र दिवस मनाते हैं और उसको मनाने का उद्देश्य यह है कि जब हमने 26 जनवरी 1950 को अपने संविधान को अधिग्रहित किया तो उस दिन को हम लोग याद करें. यह गणतंत्र बहुत ही सफलतापूर्वक 7 दशकों से ज्यादा समय से पूरे विश्व के सबसे बड़े प्रजातंत्र के रूप में अग्रसर है.
-गौरव दयाल, कमिश्नर
इसे भी पढ़ें- देशभर में गणतंत्र दिवस का जश्न, प्रधानमंत्री मोदी समेत कई नेताओं ने दीं शुभकामनाएं