बांदा: जिले में प्रशासन कोरोना से जारी जंग जीतने के लिए लॉकडाउन का पालन कराने में जुटा है, लेकिन लोगों को जागरूक करने के बाद लोग बेवजह घरों से बाहर निकल रह रहे हैं. जिले में बुधवार को ऐसे लोगों को पुलिस ने सबक सिखाया है. पुलिस ने जहां बाइक से घूमने वाले लोगों का चालान किया, वहीं साइकिल से घूमने वालों के कंधे पर साइकिल रखवाकर पैदल लम्बा सफर तय कराया.
बांदा शहर में पुलिस ने लॉकडाउन को तोड़ने वालों को सबक सिखाया है. यहां पर शहर के मुख्य बाजार, पदमाकर चौराहा, मयूर टाकीज के पास पुलिस ने बेवजह घूमने वाले लोगों को लेकर चेकिंग अभियान चलाया. जहां पर रास्ते में घूमने वाले लोगों को सबक सिखाया. पुलिस ने जहां एक तरफ बाइक से घूमने वाले लोगों को रोककर उनकी बाइको का चालान काटा. वहीं साइकिल से जाने वाले लोगों को साइकिल से उतरवाकर उनके कंधे पर ही साइकिल रखवाकर लंबी दूरी तय कराई.
आपको बता दें कि बांदा में कोरोना वायरस के दो पॉजिटिव केस मिलने के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट है और लॉकडाउन का पालन कराने को लेकर लोगों पर सख्ती बरत रहा है.
ये भी पढ़ें-बांदा: क्वारंटाइन सेंटर पर प्रशासन की पैनी नजर, लोगों को मिल रही पूरी सुविधा