बांदा: जिले में देर रात गश्त के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ने कई गोवंशों के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए गो तस्कर रात के अंधेरे में गोवंशों को ले जा रहे थे. इस दौरान पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया है. आलाधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.
जाने पूरा मामला
- मामला चिल्ला थाना क्षेत्र के पलरा गांव के पास का है.
- सोमवार रात जिला पुलिस गश्त पर निकली थी.
- पुलिस को बांदा-कानपुर रोड पर गोवंशों के साथ दो लोग दिखे.
- पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो दोनों भागने लगे.
- पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने 18 गोवंशों के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में दोनों ने बताया कि वो गोवंशों को किसी बाजार में बेचने के लिए ले जा रहे थे. इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है.
-लाल भरत कुमार पाल, अपर पुलिस अधीक्षक
यह भी पढ़ें- 50 लाख की शराब के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार