ETV Bharat / state

बांदाः पुलिस ने 3 ब्लड तस्करों को किया गिरफ्तार - बांदा में ब्लड की तस्करी

यूपी के बांदा जिले में पुलिस ने ब्लड की तस्करी करने वाले तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अभियुक्तों के पास से पुलिस ने कई ब्लड के पैकेट भी बरामद किए हैं. पकड़े गए युवकों में एक युवक बांदा का रहने वाला है, जबकि दो युवक फतेहपुर जिले के रहने वाले हैं.

पुलिस ने तीन ब्लड तस्करों को गिरफ्तार किया
पुलिस ने तीन ब्लड तस्करों को गिरफ्तार किया
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 7:32 PM IST

बांदाः जिले में ब्लड की तस्करी की सूचना पर पुलिस ने ब्लड के पैकेटों के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी अवैध तरीके से ब्लड के पैकेट्स लेकर जा रहे थे. पकड़े गए युवकों में एक युवक बांदा का रहने वाला है, जबकि दो युवक फतेहपुर जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं. इन्हें एसओजी की टीम ने ब्लड के पैकेटों के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं सूचना पर पहुंचे ड्रग इंस्पेक्टर ने ब्लड को कब्जे में लेकर इसे जांच के लिए भेजा है.

पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के बस स्टेशन के पास का है, जहां पर शहर के सिविल लाइन चौकी और एसओजी की टीम को कुछ लोगों द्वारा ब्लड की तस्करी की जाने की जानकारी मिली. सूचना पर घेराबंदी करते हुए पुलिस ने रोडवेज से 3 लोगों को गिरफ्तार किया है, जो कि अवैध तरीके से ब्लड ले जा रहे थे.

पकड़े गए युवकों में एक अंकित श्रीवास्तव है, जो कि बांदा शहर के स्वराज कॉलोनी का रहने वाला है. वहीं अरुण कुमार नाम का युवक आवास विकास कॉलोनी फतेहपुर का व नीरज प्रजापति भी फतेहपुर जिले का रहने वाला है. आरोपी ब्लड को लेकर कहीं जाने की फिराक में थे, जिन्हें एसओजी और स्थानीय पुलिस की टीम ने दबोच लिया.

अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप चौहान ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि बस स्टैंड के पास कुछ लोग अवैध तरीके से ब्लड को ले जा रहे हैं, जिस पर पुलिस द्वारा इन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और पूछताछ में पता चला है कि ये लोग गरीब लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर औने-पौने दाम में उनका ब्लड निकाल लिया करते थे और उसे बेचने का काम करते थे.

बांदाः जिले में ब्लड की तस्करी की सूचना पर पुलिस ने ब्लड के पैकेटों के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी अवैध तरीके से ब्लड के पैकेट्स लेकर जा रहे थे. पकड़े गए युवकों में एक युवक बांदा का रहने वाला है, जबकि दो युवक फतेहपुर जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं. इन्हें एसओजी की टीम ने ब्लड के पैकेटों के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं सूचना पर पहुंचे ड्रग इंस्पेक्टर ने ब्लड को कब्जे में लेकर इसे जांच के लिए भेजा है.

पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के बस स्टेशन के पास का है, जहां पर शहर के सिविल लाइन चौकी और एसओजी की टीम को कुछ लोगों द्वारा ब्लड की तस्करी की जाने की जानकारी मिली. सूचना पर घेराबंदी करते हुए पुलिस ने रोडवेज से 3 लोगों को गिरफ्तार किया है, जो कि अवैध तरीके से ब्लड ले जा रहे थे.

पकड़े गए युवकों में एक अंकित श्रीवास्तव है, जो कि बांदा शहर के स्वराज कॉलोनी का रहने वाला है. वहीं अरुण कुमार नाम का युवक आवास विकास कॉलोनी फतेहपुर का व नीरज प्रजापति भी फतेहपुर जिले का रहने वाला है. आरोपी ब्लड को लेकर कहीं जाने की फिराक में थे, जिन्हें एसओजी और स्थानीय पुलिस की टीम ने दबोच लिया.

अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप चौहान ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि बस स्टैंड के पास कुछ लोग अवैध तरीके से ब्लड को ले जा रहे हैं, जिस पर पुलिस द्वारा इन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और पूछताछ में पता चला है कि ये लोग गरीब लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर औने-पौने दाम में उनका ब्लड निकाल लिया करते थे और उसे बेचने का काम करते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.