बांदा : शनिवार देर शाम पुलिस अधीक्षक गणेश साहा और अपर जिलाधिकारी सन्तोष बहादुर ने पुलिस के दल बल के साथ शहर भर में फ्लैग मार्च किया. शहर के बाबूलाल चौराहे से होकर रामलीला मैदान, छोटी बाजार, मुख्य बाजार व महेश्वरी देवी चौराहे समेत शहर की मुख्य जगहों पर पैदल मार्च किया गया. साथ ही लोगों से अपील कि किसी भी तरह की अफवाह या उन्माद को न फैलाएं और शांति बनाए रखें.
एसपी ने की अपील
एसपी गणेश साहा ने बताया कि NRC और CAA को लेकर जिस तरीके से घटनाएं हो रही हैं. उसको ध्यान में रखते हुए शनिवार को फ्लैग मार्च किया गया है. इसका उद्देश्य सिर्फ अराजकतत्वों को यह मैसेज देना है कि वे अगर किसी भी तरीके से अफवाह या उन्माद फैलाएंगे, तो उन पर कठोर से कठोर कार्रवाई करने के लिए पुलिस तैयार है. आम लोगों में एक विश्वास बढ़ाने को लेकर भी यह फ्लैग मार्च किया गया है.