बांदा: जिले में सोमवार को बुंदेलखंड इंसाफ सेना के बैनर तले लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन किया. इस दौरान इन लोगों ने मत्स्य विभाग की ओर से एक प्राचीन तालाब में किए गए पट्टे को निरस्त किए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने जिलाधिकारी को बताया कि आजादी के बाद से आज तक कभी तालाब का पट्टा नहीं किया गया. इस तालाब से जीव-जंतुओं और लोगों का गुजर-बसर होता है. मगर मत्स्य विभाग द्वारा पट्टा किए जाने के बाद अब लोग उस तालाब में गुजर-बसर नहीं कर पा रहे हैं इसलिए इस पट्टे को निरस्त किया जाए.
बुंदेलखंड इंसाफ सेना के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया है कि तालाब में जानवरों को पानी नहीं पीने दिया जा रहा है, जिसके चलते बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है. इसलिए मत्स्य विभाग द्वारा किए गए इस पट्टे को निरस्त किया जाए. पहले की तरह ही इस तालाब को लोगों के गुजर-बसर के लिए छोड़ा जाए.