बांदा: जिले में बुधवार को एक निर्माणाधीन मस्जिद में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सैकड़ों लोगों ने तोड़फोड़ की. इसी के साथ सड़क पर जाम लगाकर जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप था कि मस्जिद की दूसरी मंजिल का निर्माण गलत है. जिसके विरोध में वे लोग वहां पर पहुंचे हुए हैं. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस भी प्रदर्शन करने वाले लोगों के सामने बेबस दिखाई दी. पुलिस की मौजूदगी में ही प्रदर्शनकारी मस्जिद में तोड़फोड़ करते दिखाई दिए. लगभग आधे घंटे तक मस्जिद और उसके आस-पास तोड़फोड़ और प्रदर्शन करते रहे. जिसको लेकर यहां से आने-जाने वाले लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
शहर के बलखण्डी नाका इलाके में हुई तोड़फोड़: पूरा मामला शहर के बलखंडी नाका इलाके का है जहां पर एक मस्जिद में हो रहे निर्माण कार्य के दौरान अचानक बाइकों से सैकड़ों की संख्या में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी व कार्यकर्ता पहुंच गए. पहले तो इन लोगों ने अपनी बाइकों को बीच सड़क पर ही खड़ा कर जाम लगा दिया. फिर इन्होंने मस्जिद में हो रहे निर्माण कार्य को रुकवाने के साथ ही मस्जिद में तोड़फोड़ शुरू कर दी. वहीं, सूचना मिलने पर शहर कोतवाली की पुलिस मौके पर भी पहुंची लेकिन प्रदर्शनकारियों के सामने यह भी मूकदर्शक बने दिखाई दिए. उत्पात मचाने वाले लोगों ने जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन करते हुए तोड़फोड़ की.
मस्जिद के ऊपर हो रहा निर्माण है गलत: विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष चंद्रमोहन बेदी ने बताया कि मस्जिद के जीर्णोद्धार के लिए उप जिलाधिकारी ने मस्जिद के संचालक को परमिशन दी थी. लेकिन जरूर उधार के आड़ में मस्जिद के ऊपर दूसरी मंजिल पर भी निर्माण कार्य कराया जा रहा है जो कि गलत है. इसी के विरोध में हम लोग यहां पर इकट्ठे हुए हैं और निर्माण कार्य को हमने रुकवाया है.