बांदा : बदौसा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक बालू का टीला ढहने से उसमें चार किशोर दब गए, जिससे एक किशोर की मौत हो गई जबकि तीन किशोर मलबे से किसी तरह बाहर निकल आए. जानकारी के मुताबिक, अपने घर से यह सभी किशोर बालू लेने नदी गए थे. आरोप है कि नदी के ठेकेदारों ने इन्हें बालू लेने से मना किया और दौड़ाया, जिसके बाद यह एक टीले के पास बने गड्ढे में छिप गए. उसी दौरान टीला ढह गया, जिसमें सभी दब गए. फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
बदौसा थाना क्षेत्र की घटना
पूरा मामला बदौसा थाना क्षेत्र के भदावल गांव का है. यहां का रहने वाला नत्थू अपने तीन साथियों के साथ नदी के किनारे बालू लेने गया हुआ था, जहां एक टीले में यह और इसके साथी दब गए. तीन साथी किसी तरह मिट्टी से बाहर तो निकल आए, लेकिन नत्थू उसी में दबा रह गया. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसी तरह नत्थू को मलबे से बाहर निकाला और उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
![sand dune collapse in banda](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-ban-04-oneteanagerkilled-visualbyte-up10099_12022021211214_1202f_1613144534_702.png)
बालू लाने गए थे किशोर
मृतक किशोर नत्थूलाल के साथी गोरेलाल साहू ने बताया कि हम सभी लोग नदी के किनारे बालू लेने गए थे, जहां पर हमें ठेकेदारों ने दौड़ा लिया. इसके बाद हम वहां से भागे और एक टीले के नीचे छिप गए. उसी दौरान टीला ढह गया. वहीं मृतक के परिजन श्याम करण ने बताया कि यह सभी लोग नदी के किनारे खेलने गए हुए थे, जहां पर टीला ढह जाने से नत्थूलाल की मौत हो गई.
बदौसा थाना क्षेत्र के भदावल गांव में नदी के घाट में 4 बच्चे बालू लेने के उद्देश्य से वहां पर गए हुए थे, जहां पर एक टीला ढह गया और एक बच्चा उसकी चपेट में आ गया. इससे उसकी मौत हो गई.
-महेंद्र प्रताप चौहान, अपर पुलिस अधीक्षक