बांदा: जनपद में बुधवार सुबह चेकिंग करने गए एआरटीओ की गाड़ी खड़े ट्रक से टकरा गई, जिससे गाड़ी में सवार एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई, जबकि एआरटीओ समेत 3 लोग घायल हो गए. घायलों को आनन-फानन में बांदा ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें कानपुर रेफर कर दिया गया.
मामला गिरवां थाना क्षेत्र के मुरवां गांव के पास का है, जहां बुधवार सुबह एआरटीओ उदयराम को यह जानकारी मिली कि नरैनी क्षेत्र के कुछ ट्रकों से अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा है. जिस पर वो अपनी टीम के साथ छापेमारी पर निकले थे, जहां पर वो नरैनी तक गए, लेकिन उन्हें कोई ट्रक नहीं मिला.
ये भी पढ़ें: बांदा: 2 साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
लौटते समय जैसे ही वो गिरवां क्षेत्र के मुरवां गांव के पास पहुंचे हल्का अंधेरा होने के कारण सड़क पर ही खड़ा ट्रक उनके गाड़ी चालक को दिखाई नहीं दिया, जिसके चलते हादसा हो गया.
ये भी पढ़ें: बांदा में शुरू होगी पुलिस की नई पहल, 'गुड मॉर्निंग बांदा'
एआरटीओ ने घटना की जानकारी अपने स्टाफ को दी, जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस व अन्य स्टाफ सबको अस्पताल लेकर आये, जहां चिकित्सकों ने लल्लू नाम के सिपाही को मृत घोषित कर दिया. वहीं एआरटीओ उदयराम, दीवान रामनंद कुशवाहा व बोलेरो चालाक की गंभीर हालत होने के चलते कानपुर रेफर कर दिया गया.
ट्रकों के अवैध परिवहन की सूचना पर एआरटीओ साहब चेकिंग में निकले थे, जिसमे चेकिंग के बाद लौटते समय यह हादसा हो गया.
-रामस्वरूप यादव, पीटीओ