ETV Bharat / state

दर्दनाक सड़क हादसे में महिला प्रधानाचार्य की मौत, 3 शिक्षिकाओं समेत 4 घायल - बांदा में ऑटो पलटने से महिला की मौत

बांदा जिले में बुधवार को ऑटो पलटने से हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला प्रधानाचार्य की मौत हो गई. वहीं तीन शिक्षिकाओं व ऑटो ड्राइवर समेत चार लोग घायल हो गए. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं मृतका के घर में मातम पसरा हुआ है.

सड़क हादसे में महिला प्रधानाचार्य की मौत
सड़क हादसे में महिला प्रधानाचार्य की मौत
author img

By

Published : Sep 1, 2021, 8:29 PM IST

बांदा : बांदा जिले के चिल्ला थाना क्षेत्र में बुधवार को एक दर्दनाक घटना घट गई. सड़क हादसे में एक परिषदीय स्कूल की प्रधानाचार्या की मौत हो गई, वहीं तीन शिक्षिका समेत 4 लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं. घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. वहीं मृतका के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

दरअसल, बुधवार से सभी विद्यालय सामान्य रूप से खोले गए हैं. सभी विद्यालयों में आज से पठन-पाठन का काम सामान्य रूप से शुरू हुआ है. वहीं पठन-पाठन शुरू होने के पहले ही दिन जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया. जानकारी के मुताबिक, स्कूल की छुट्टी के बाद घर जाते समय, शिक्षिकाओं से भरा एक ऑटो सड़क पर अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में जहां एक स्कूल की प्रधानाचार्या की मौत हो गई, वहीं तीन शिक्षिका समेत कुल चार लोग घायल हो गए.


आपको बता दें, यह पूरा मामला चिल्ला थाना क्षेत्र के पलरा गांव के पास का है. मिली जानकारी के अनुसार, इसी थाना क्षेत्र के बरेठी कला जूनियर हाईस्कूल की महिला प्रधानाचार्य नूतन गुप्ता व कुछ परिषदीय विद्यालयों की शिक्षिकाएं ज्ञानवती, सुनीता व माधुरी चिल्ला कस्बे से एक ऑटो में बैठकर बांदा की तरफ आ रहीं थीं. जैसे ही इनका ऑटो पलरा गांव के पास पहुंचा, अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई.

इस घटना में महिला प्रधानाचार्य नूतन गुप्ता समेत 3 अन्य महिला शिक्षिकाएं व ऑटो चालक अखिलेश घायल हो गए. वहीं ऑटो के नीचे दब जाने के चलते नूतन गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गईं. सूचना के बाद मौके पर पहुंची एंबुलेंस से सभी को आनन-फानन में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. जहां पर चिकित्सकों ने प्राधानाचार्या नूतन गुप्ता को मृत घोषित कर दिया. वहीं बाकी अन्य सभी घायलों का ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है.

इसे भी पढे़ं- सुप्रीम कोर्ट के बाहर रेप पीड़िता के आत्मदाह मामले में यूपी के DGP को NHRC की नोटिस

शहर के सिविल लाइन की रहने वाली थी महिला प्रधानाचार्य

मृतका नूतन गुप्ता के पति व पड़ोसियों ने बताया कि नूतन गुप्ता शहर के सिविल लाइन इलाके में रहती थीं. वो चिल्ला क्षेत्र के बरेठी कला जूनियर हाईस्कूल की प्रधानाचार्य थीं. वह रोज सरकारी बसों व प्राइवेट वाहनों से स्कूल जाती आती थीं. बुधवार को भी रोज की तरह वो स्कूल गयीं थी. वह ऑटो से वापस घर आ रहीं थीं. रास्ते में ऑटो पलट जाने के चलते उनकी मौत हो गयी. इस हादसे के बाद से पीड़ित परिवार व इलाके में मातम पसरा हुआ है.

बांदा : बांदा जिले के चिल्ला थाना क्षेत्र में बुधवार को एक दर्दनाक घटना घट गई. सड़क हादसे में एक परिषदीय स्कूल की प्रधानाचार्या की मौत हो गई, वहीं तीन शिक्षिका समेत 4 लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं. घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. वहीं मृतका के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

दरअसल, बुधवार से सभी विद्यालय सामान्य रूप से खोले गए हैं. सभी विद्यालयों में आज से पठन-पाठन का काम सामान्य रूप से शुरू हुआ है. वहीं पठन-पाठन शुरू होने के पहले ही दिन जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया. जानकारी के मुताबिक, स्कूल की छुट्टी के बाद घर जाते समय, शिक्षिकाओं से भरा एक ऑटो सड़क पर अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में जहां एक स्कूल की प्रधानाचार्या की मौत हो गई, वहीं तीन शिक्षिका समेत कुल चार लोग घायल हो गए.


आपको बता दें, यह पूरा मामला चिल्ला थाना क्षेत्र के पलरा गांव के पास का है. मिली जानकारी के अनुसार, इसी थाना क्षेत्र के बरेठी कला जूनियर हाईस्कूल की महिला प्रधानाचार्य नूतन गुप्ता व कुछ परिषदीय विद्यालयों की शिक्षिकाएं ज्ञानवती, सुनीता व माधुरी चिल्ला कस्बे से एक ऑटो में बैठकर बांदा की तरफ आ रहीं थीं. जैसे ही इनका ऑटो पलरा गांव के पास पहुंचा, अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई.

इस घटना में महिला प्रधानाचार्य नूतन गुप्ता समेत 3 अन्य महिला शिक्षिकाएं व ऑटो चालक अखिलेश घायल हो गए. वहीं ऑटो के नीचे दब जाने के चलते नूतन गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गईं. सूचना के बाद मौके पर पहुंची एंबुलेंस से सभी को आनन-फानन में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. जहां पर चिकित्सकों ने प्राधानाचार्या नूतन गुप्ता को मृत घोषित कर दिया. वहीं बाकी अन्य सभी घायलों का ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है.

इसे भी पढे़ं- सुप्रीम कोर्ट के बाहर रेप पीड़िता के आत्मदाह मामले में यूपी के DGP को NHRC की नोटिस

शहर के सिविल लाइन की रहने वाली थी महिला प्रधानाचार्य

मृतका नूतन गुप्ता के पति व पड़ोसियों ने बताया कि नूतन गुप्ता शहर के सिविल लाइन इलाके में रहती थीं. वो चिल्ला क्षेत्र के बरेठी कला जूनियर हाईस्कूल की प्रधानाचार्य थीं. वह रोज सरकारी बसों व प्राइवेट वाहनों से स्कूल जाती आती थीं. बुधवार को भी रोज की तरह वो स्कूल गयीं थी. वह ऑटो से वापस घर आ रहीं थीं. रास्ते में ऑटो पलट जाने के चलते उनकी मौत हो गयी. इस हादसे के बाद से पीड़ित परिवार व इलाके में मातम पसरा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.