बांदा: पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी रविवार को अपने गृह जनपद बांदा पहुंचे. यहां उन्होंने प्रेस कांफ्रेस के दौरान बीजेपी सरकार पर बुंदेलखंड के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया. इसके साथ ही नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने नागरिकता संशोधन कानून ( CAA) को संविधान के खिलाफ और काला कानून बताया.
नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि यह देश को बांटने वाला कानून है. कांग्रेस पार्टी इस कानून का विरोध करती है और आगे भी करती रहेगी. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस कानून का विरोध करें लेकिन किसी भी प्रकार से हिंसा न फैलाएं.
ये भी पढ़ें: बांदा: पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, लोगों से शांति की अपील
नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा-
- यह कानून देश को बांटने वाला कानून है.
- लोग इसका विरोध कर रहे हैं और धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
- बीजेपी देश को बांटने का काम कर रही है, जिसका कांग्रेस विरोध करती है और आगे भी करती रहेगी.
- धारा 144 लगाना भी एक दमनकारी नीति है.
- देश के संविधान में अपनी बात कहने का सबको अधिकार है.
- इसको लेकर जब लोग प्रदर्शन करते हैं तो धारा 144 लगाकर लोगों के अधिकारों को छीना जा रहा है.
- बीजेपी धरना प्रदर्शन करती है तो उन पर धारा 144 लागू नहीं होती.
नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि लोग इसका विरोध करें, लेकिन हिंसक प्रदर्शन न करें. शांतिपूर्ण तरीके से संविधान के दायरे में रहकर प्रदर्शन करें.