बांदा: जिले में शनिवार को एक वृद्ध महिला की अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर निर्मम हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. सूचना पर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर लोगों से पूछताछ की. वहीं अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला भी दर्ज किया है.
वृद्ध महिला घर में अकेली रह रही थी. आशंका जताई जा रही है कि चोरी की नीयत से चोरों ने पहचान छिपाने के डर से महिला की हत्या की है, क्योंकि घर से कुछ दूरी पर चोरी किया गया सामान पड़ा मिला. फिलहाल पुलिस ने टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पोते ने बताया कि उसकी दादी घर में अकेले थी. कुछ लोग चोरी के उद्देश्य से घर में घुसे और दादी की हत्या कर दी. उसको आशंका है कि चोरों को यह डर था कि उनकी पहचान न खुल जाए, जिसके चलते उन्होंने हत्या की घटना को अंजाम दिया है.
अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप चौहान ने बताया कि बदौसा थाना क्षेत्र के भूसासी गांव में एक वृद्ध महिला की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए है. साथ ही परिजनों की तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. प्राप्त तहरीर के अनुसार कुछ चोरों द्वारा महिला पर हमला की जाने की बात सामने आई है. परिजनों के मुताबिक घर में रखे 2 बक्सों से चोरी की गई है. इस पूरे मामले को लेकर टीम गठित कर दी गई है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.