बांदाः जिले के प्रभारी व सूबे के कृषि शिक्षा अनुसंधान राजयमंत्री लाखन सिंह 2 दिनों से बांदा में हैं. उन्होंने बुधवार को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और विकास कार्यों का जायजा लिया. इस मौके पर जिले के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.
समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री ने प्रमुख रूप से किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बाताया और अन्ना पशु के उन्मूलन को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया.
राजयमंत्री लाखन सिंह ने बताया कि राजयमंत्री बनने के बाद ये उनका पहला दौरा है. उन्होंने अधिकारियों के साथ विकास कार्यों और अपराध की समीक्षा बैठक की. वहीं अन्ना जानवरों के परेशान लोगों को लेकर कहा कि जल्द ही लोगों को अन्ना जानवरों से छुटकारा मिल जाएगा.
ये भी पढ़ें:- चूरू सांसद राहुल कस्वां ने किया जिला खेल स्टेडियम का दौरा