बांदा: कोरोना संकटकाल को लेकर हुए लॉकडाउन में गुजरात में फंसे 1220 मजदूरों को लेकर आज श्रमिक स्पेशल ट्रेन बांदा पहुंची. बांदा पहुंचने के बाद जहां अपने घर वापस पहुंचे लोगों के चेहरे पर खुशियां दिख रही थी तो वहीं उनसे रेल टिकट के लिए मूल्य से अधिक रुपए लिए जाने पर उनमें आक्रोश भी नजर आया. यहां स्टेशन पर उतरे मजदूरों ने बताया कि 540 रुपए मूल्य के टिकट के बदले उनसे वहां 600 रुपए वसूल किए गए हैं.
अपने घरों से दूर दूसरे प्रदेशों में रह रहे प्रवासी श्रमिकों को लाने के लिए सरकार ने श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है. जिनके माध्यम से मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है. आरोप है कि उनसे रेल टिकट के निर्धारित मूल्य से ज्यादा रुपए भी वसूले गए हैं.
ईटीवी भारत को बांदा के कमासिन क्षेत्र के रहने वाले देवराज यादव ने बताया कि उनसे 540 रुपए के टिकट के बदले 600 रुपए लिए गए हैं. वही तिंदवारी क्षेत्र के रहने वाले सोहन और दिग्विजय ने भी यही बात दोहराई. उन्होंने बताया कि 540 रुपए के टिकट मूल्य के बदले सूरत में उनसे 600 रुपए लिए गए थे.
इसके अलावा अन्य श्रमिकों ने भी बताया कि उनको निर्धारित कीमत से 60 रुपए ज्यादा लेकर टिकट दिया गया. हालांकि यह सभी श्रमिक अपने घर पहुंचकर खुश हैं. उन्होंने कहा कि हम अपने घर वापस आ गए अब हमें कोई चिंता नहीं. क्योंकि काम बंद होने के बाद हम लोग वहां पर बहुत परेशान हो चुके थे.