बांदा: जिले में तीन तलाक का मामला सामने आया है. एक पति ने दूसरी शादी करने के बाद अपनी पहली पत्नी को तीन तलाक दे दिया. इसके बाद अपने परिजनों के साथ पहली पत्नी को उसके गांव छोड़ गया. शिकायत मिलने पर इस संबंध में पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया, लेकिन आरोपी पति को गिरफ्तारी नहीं किया. इस पर गुरुवार को पीड़िता ने एसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई. महिला के परिजनों ने बताया है कि तीन तलाक देने के बाद पीड़िता के ससुरालीजन उन्हें धमकियां दे रहे हैं. इसलिए उनकी गिरफ्तारी की जाए. पुलिस ने इस मामले में तीन तलाक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
शौहर ने दिया तीन तलाक
मामला बिसंडा थाना क्षेत्र के अमरही गांव का है. पीड़िता महिला हाजरा खातून के परिजनों ने बताया कि उन्होंने हाजरा की शादी कई साल पहले कुर्रही गांव के रहने वाले राजा हुसैन से की थी. दोनों के 6 बच्चे हैं और अब कई साल से पति उसके साथ मारपीट कर रहा है. अब उसके पति ने दूसरी शादी कर ली है. 25 जनवरी को पति रजा हुसैन अपने परिजनों के साथ हाजरा को उसके गांव के बाहर छोड़कर चला गया. पति ने उसे वहीं पर तीन तलाक दे दिया.
परिजनों ने बताया कि इसके बाद भी उन्होंने पीड़िता के सुराल जाकर वहां पर पंचायत की. इस दौरान वहां के लोग मारपीट करने को उतारू हो गए. इसके बाद पीड़िता के परिजनों ने इस संबंध में थाने में सूचना दी. पुलिस ने 9 फरवरी को मामला दर्ज कर लिया, लेकिन आरोपियों में से किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया है.
एक महिला के पति ने दूसरी शादी कर ली है और उसे तीन तलाक दे दिया है. इस संबंध में एक शिकायती पत्र मिला है. इसमें आरोपी पति की गिरफ्तार करने की मांग की गई है. इस मामले में जांच की जा रही है. आरोपी पति के खिलाफ 3/4 मुस्लिम महिला विवाह पर अधिकारों का सुरक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
महेंद्र प्रताप चौहान, एएसपी