ETV Bharat / state

प्रधानाचार्य पर छात्राओं ने वसूली करने का आरोप लगाते हुए डीएम को दिया शिकायती पत्र - बांदा समाचार

यूपी के बांदा में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने सोमवार को प्रधानाचार्या के खिलाफ जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया. इन छात्राओं ने प्रधानाचार्या हेमलता वर्मा पर डराने, धमकाने और प्रताड़ित कराने का आरोप लगाया. इस पर अधिकारियों ने पूरे मामले में जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का छात्राओं को आश्वासन दिया है.

प्रधानाचार्या हेमलता वर्मा पर डराने धमकाने और प्रताड़ित कराने का आरोप.
प्रधानाचार्या हेमलता वर्मा पर डराने धमकाने और प्रताड़ित कराने का आरोप.
author img

By

Published : Aug 25, 2020, 8:26 AM IST

बांदा: जिले में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने अपनी प्रधानाचार्य पर वसूली करने, डराने, धमकाने और प्रताड़ित का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा है. साथ ही छात्राओं ने प्रधानाचार्य पर यह भी आरोप लगाया कि महिला विद्यालय होने के बावजूद प्रधानाचार्य के पति का विद्यालय में दखल रहता है. उनकी नजर छात्राओं के प्रति गलत रहती है, जिससे छात्राएं परेशान हैं. इसे लेकर छात्राओं ने मांग की है कि प्रधानाचार्य को यहां से हटाकर किसी दूसरी प्रधानाचार्य की तैनात की जाए.

पूरा मामला कमासिन थाना क्षेत्र के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज का है. जहां की छात्राएं सोमवार को अपने अभिभावकों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची. छात्राओं ने अपने विद्यालय की प्रधानाचार्य हेमलता वर्मा पर कई आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया. इस दौरान छात्राओं ने हेमलता वर्मा को वहां से हटाए जाने की मांग की.

शिकायत लेकर पहुंची छात्राओं और उनके अभिभावकों ने बताया कि राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य हेमलता वर्मा से हम बहुत परेशान हैं. जहां एक तरफ हेमलता वर्मा स्कूल फीस, परीक्षा फीस, ड्रेस, ऑनलाइन फार्म और अन्य कई मदों में छात्राओं से पैसों की वसूली करती हैं, वहीं पैसे ना देने पर छात्राओं को परेशान करती हैं. साथ ही परीक्षाओं में फेल कर देने और प्रैक्टिकल में नंबर ना देने की धमकी देती हैं.

यही नहीं अगर छात्राएं कहीं शिकायत करने की बात कहती हैं तो छात्राओं के परिजनों को उल्टे सीधे केसों में फंसाने की भी धमकी देती हैं. छात्राओं और उनके अभिभावकों ने यह भी आरोप लगाया कि हेमलता वर्मा का पति स्कूल में ही रहता है और छात्राओं को गलत नजर से देखता है. हम लोग यह चाहते हैं कि इन्हें तत्काल यहां से हटाया जाए और किसी दूसरे प्रधानाचार्य को यहां नियुक्त किया जाए. जिससे हम लोग मन लगाकर पढ़ाई कर सकें.

इस पूरे मामले में उपजिलाधिकारी सौरभ शुक्ला ने बताया कि कुछ छात्राएं प्रधानाचार्य के खिलाफ शिकायत लेकर आई थीं. हम इस मामले को गंभीरता से दिखवा रहे हैं और जांच के बाद इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

बांदा: जिले में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने अपनी प्रधानाचार्य पर वसूली करने, डराने, धमकाने और प्रताड़ित का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा है. साथ ही छात्राओं ने प्रधानाचार्य पर यह भी आरोप लगाया कि महिला विद्यालय होने के बावजूद प्रधानाचार्य के पति का विद्यालय में दखल रहता है. उनकी नजर छात्राओं के प्रति गलत रहती है, जिससे छात्राएं परेशान हैं. इसे लेकर छात्राओं ने मांग की है कि प्रधानाचार्य को यहां से हटाकर किसी दूसरी प्रधानाचार्य की तैनात की जाए.

पूरा मामला कमासिन थाना क्षेत्र के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज का है. जहां की छात्राएं सोमवार को अपने अभिभावकों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची. छात्राओं ने अपने विद्यालय की प्रधानाचार्य हेमलता वर्मा पर कई आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया. इस दौरान छात्राओं ने हेमलता वर्मा को वहां से हटाए जाने की मांग की.

शिकायत लेकर पहुंची छात्राओं और उनके अभिभावकों ने बताया कि राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य हेमलता वर्मा से हम बहुत परेशान हैं. जहां एक तरफ हेमलता वर्मा स्कूल फीस, परीक्षा फीस, ड्रेस, ऑनलाइन फार्म और अन्य कई मदों में छात्राओं से पैसों की वसूली करती हैं, वहीं पैसे ना देने पर छात्राओं को परेशान करती हैं. साथ ही परीक्षाओं में फेल कर देने और प्रैक्टिकल में नंबर ना देने की धमकी देती हैं.

यही नहीं अगर छात्राएं कहीं शिकायत करने की बात कहती हैं तो छात्राओं के परिजनों को उल्टे सीधे केसों में फंसाने की भी धमकी देती हैं. छात्राओं और उनके अभिभावकों ने यह भी आरोप लगाया कि हेमलता वर्मा का पति स्कूल में ही रहता है और छात्राओं को गलत नजर से देखता है. हम लोग यह चाहते हैं कि इन्हें तत्काल यहां से हटाया जाए और किसी दूसरे प्रधानाचार्य को यहां नियुक्त किया जाए. जिससे हम लोग मन लगाकर पढ़ाई कर सकें.

इस पूरे मामले में उपजिलाधिकारी सौरभ शुक्ला ने बताया कि कुछ छात्राएं प्रधानाचार्य के खिलाफ शिकायत लेकर आई थीं. हम इस मामले को गंभीरता से दिखवा रहे हैं और जांच के बाद इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.