ETV Bharat / state

बांदा: किशोरी जिंदा जली, पिता ने दो युवकों पर लगाया जलाने का आरोप - crime news of banda

बांदा में दो युवकों पर एक किशोरी को जिंदा जलाकर मारने का आरोप लगा है आरोप है कि बीती 3 जून को युवकों ने मामूली बात पर किशोरी को आग लगा दी. जिसकी इलाज के दौरान 15 जून को अस्पताल में मौत हो गई.

दो युवकों पर किशोरी को जिंदा जलाने का आरोप.
author img

By

Published : Jun 16, 2019, 12:57 PM IST

बांदा: जिले के पैलानी थाना क्षेत्र के चंदवारा गांव में बीती 3 जून को अज्ञात कारणों के चलते एक किशोरी आग में जल गई थी. जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा था और 15 जून को उसकी इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. मृतका के पिता ने गांव के ही दो युवकों सुघर सिंह और विनोद सिंह पर किशोरी को जिंदा जलाने का आरोप लगाया है.

दो युवकों पर किशोरी को जिंदा जलाने का आरोप.

दो युवकों ने ही मेरी बेटी रोशनी को 3 जून को आग लगा दी थी. 3 जून को किशोरी घर से बाहर गई हुई थी तभी परिवार की ही उसकी एक बहन के मोबाइल को लेकर दो युवकों विनोद सिंह और सुघर सिंह से कोई विवाद हो गया था, जिसको लेकर इन्होंने हमारी बेटी को आग लगा दी थी. इसके बाद किशोरी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां 15 जून उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

- शंकर यादव, मृतका का पिता

3 जून को एक किशोरी आग से जल गई थी. उस समय जब बयान लिए गए थे तब जानकारियां दी गई कि किशोरी खाना बनाते समय आग से जल गई और 15 जून को इसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है. जिस पर परिजनों ने दो युवकों के खिलाफ आग से जला कर मारने का आरोप लगाया है. मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

- राजीव प्रताप, सीओ सिटी

बांदा: जिले के पैलानी थाना क्षेत्र के चंदवारा गांव में बीती 3 जून को अज्ञात कारणों के चलते एक किशोरी आग में जल गई थी. जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा था और 15 जून को उसकी इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. मृतका के पिता ने गांव के ही दो युवकों सुघर सिंह और विनोद सिंह पर किशोरी को जिंदा जलाने का आरोप लगाया है.

दो युवकों पर किशोरी को जिंदा जलाने का आरोप.

दो युवकों ने ही मेरी बेटी रोशनी को 3 जून को आग लगा दी थी. 3 जून को किशोरी घर से बाहर गई हुई थी तभी परिवार की ही उसकी एक बहन के मोबाइल को लेकर दो युवकों विनोद सिंह और सुघर सिंह से कोई विवाद हो गया था, जिसको लेकर इन्होंने हमारी बेटी को आग लगा दी थी. इसके बाद किशोरी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां 15 जून उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

- शंकर यादव, मृतका का पिता

3 जून को एक किशोरी आग से जल गई थी. उस समय जब बयान लिए गए थे तब जानकारियां दी गई कि किशोरी खाना बनाते समय आग से जल गई और 15 जून को इसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है. जिस पर परिजनों ने दो युवकों के खिलाफ आग से जला कर मारने का आरोप लगाया है. मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

- राजीव प्रताप, सीओ सिटी

Intro:SLUG- दो युवकों पर किशोरी को जिंदा जलाने का आरोप
PLACE- BANDA
REPORT- ANAND TIWARI
DATE- 15.06.19
ANCHOR- बांदा में दो युवकों पर एक किशोरी को जिंदा जलाकर मारने का आरोप लगा है आरोप है कि बीती 3 जून को युवकों ने मामूली बात पर किशोरी को आग लगा दी । जिसकी इलाज के दौरान कल अस्पताल में मौत हो गई । फिलहाल पुलिस ने मृतका के परिजनों की तहरीर पर दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है ।


Body:वीओ- पूरा मामला पैलानी थाना क्षेत्र के चंदवारा गांव का है जहां पर बीती 3 जून को अज्ञात कारणों के चलते एक रोशनी नाम की किशोरी आग में जल गई थी जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा था और कल उसकी इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई । मृतका के पिता ने गांव के ही 2 युवकों सुघर सिंह और विनोद सिंह पर किशोरी को जिंदा जलाने का आरोप लगाया है ।

मृतका के पिता शंकर यादव का आरोप है की इन दोनों युवकों ने ही मेरी बेटी रोशनी को 3 जून को आग लगा दी थी। बताया की 3 जून को रोशनी घर से बाहर गई हुई थी तभी परिवार की ही उसकी एक बहन के मोबाइल को लेकर दो युवकों विनोद सिंह और सुघर सिंह से कोई बात हो गई थी जिसको लेकर इन्होंने उसकी बेटी को आग लगा दी थी । इसके बाद किशोरी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां कल उसकी लाश के दौरान मौत हो गई ।


Conclusion:वीओ- वहीं इस पूरे मामले में में सीओ राजीव प्रताप ने बताया कि 3 जून को एक किशोरी आग से जल गई थी उस समय जब बयान लिए गए थे तब जानकारियां दी गई कि किशोरी खाना बनाते समय आग से जल गई और कल इसकी जांच के दौरान मौत हो गई है जिस पर परिजनों ने दोनों के खिलाफ आग से जला कर मारने का आरोप लगाया है जिस पर मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

बाईट- शंकर यादव, मृतका का पिता
बाईट- राजीव प्रताप, सीओ सिटी

ANAND TIWARI
BANDA
9795000076

FEED SEND ON FTP AND SLUG NAME IS

UP_BND_KISHORI KO JINDA JALAKAR MARNE KA AROP_ANAND TIWARI_15.06.19_7203793_VISUAL+BYTE
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.