ETV Bharat / state

बांदा: चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत - कस्तूरबा गांधी विद्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की मौत

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में कस्तूरबा गांधी विद्यालय के अंदर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत का मामला सामने आया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप चौहान.
author img

By

Published : Aug 29, 2020, 10:26 PM IST

बांदा: जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. स्कूल स्टाफ के अनुसार कर्मचारी ने आत्महत्या की है. वहीं मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना बबेरू कोतवाली थाना क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मरका रोड की है.

जानकारी के अनुसार, शनिवार को अचानक स्कूल स्टाफ ने विद्यालय परिसर में बने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के कमरे से गोली चलने की आवाज सुनी. स्कूल स्टाफ जब वहां पर पहुंचा, तो बाथरूम के पास चंद्रशेखर का खून से लथपथ शव पड़ा था और उसके हाथ में तमंचा भी था. उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी के अनुसार, स्कूल में पढ़ने वाले एक बच्चे के अभिभावक किसी बात को लेकर स्कूल पहुंचे थे, जहां पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से उनकी बातचीत हुई, जिसके बाद स्कूल स्टाफ ने फोन कर कर्मचारी के परिजनों को बुलाया था. इसके बाद कर्मचारी अपने कमरे में जाकर तैयार होकर आने की बात कह कर चला गया. थोड़ी ही देर में उसके कमरे से गोली चलने की आवाज सुनाई दी.

वहीं मृतक के परिजनों का कहना है कि यह आत्महत्या नहीं है, बल्कि साजिश के तहत हत्या की गई है. परिजनों के अनुसार, मृतक का किसी से कोई विवाद और झगड़ा नहीं था. प्रधानाचार्या स्मृति गुप्ता ने बताया कि स्कूल के एक बच्चे के अभिभावक के साथ शनिवार की सुबह चंद्रशेखर की बातचीत हो रही थी. जिस पर हम लोगों ने उसके परिजनों को फोन कर बुलाया था. उन्होंने बताया कि तैयार होने की बात कह कर वह अपने कमरे में चला गया और खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.


अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप चौहान ने बताया कि बबेरू कोतवाली क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में एक चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी दो दिन की छुट्टी के बाद विद्यालय आया था. उसने विद्यालय में ही तमंचे से गोलीमार कर आत्महत्या कर ली. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बांदा: जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. स्कूल स्टाफ के अनुसार कर्मचारी ने आत्महत्या की है. वहीं मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना बबेरू कोतवाली थाना क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मरका रोड की है.

जानकारी के अनुसार, शनिवार को अचानक स्कूल स्टाफ ने विद्यालय परिसर में बने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के कमरे से गोली चलने की आवाज सुनी. स्कूल स्टाफ जब वहां पर पहुंचा, तो बाथरूम के पास चंद्रशेखर का खून से लथपथ शव पड़ा था और उसके हाथ में तमंचा भी था. उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी के अनुसार, स्कूल में पढ़ने वाले एक बच्चे के अभिभावक किसी बात को लेकर स्कूल पहुंचे थे, जहां पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से उनकी बातचीत हुई, जिसके बाद स्कूल स्टाफ ने फोन कर कर्मचारी के परिजनों को बुलाया था. इसके बाद कर्मचारी अपने कमरे में जाकर तैयार होकर आने की बात कह कर चला गया. थोड़ी ही देर में उसके कमरे से गोली चलने की आवाज सुनाई दी.

वहीं मृतक के परिजनों का कहना है कि यह आत्महत्या नहीं है, बल्कि साजिश के तहत हत्या की गई है. परिजनों के अनुसार, मृतक का किसी से कोई विवाद और झगड़ा नहीं था. प्रधानाचार्या स्मृति गुप्ता ने बताया कि स्कूल के एक बच्चे के अभिभावक के साथ शनिवार की सुबह चंद्रशेखर की बातचीत हो रही थी. जिस पर हम लोगों ने उसके परिजनों को फोन कर बुलाया था. उन्होंने बताया कि तैयार होने की बात कह कर वह अपने कमरे में चला गया और खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.


अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप चौहान ने बताया कि बबेरू कोतवाली क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में एक चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी दो दिन की छुट्टी के बाद विद्यालय आया था. उसने विद्यालय में ही तमंचे से गोलीमार कर आत्महत्या कर ली. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.