बांदा: तीन बार विधायक व एक बार मंत्री रहे कांग्रेस नेता विवेक कुमार सिंह का शुक्रवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. निधन की खबर के बाद जिले में शोक की लहर दौड़ पड़ी. विवेक कुमार सिंह लंबे समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे. कल उन्हें दिल्ली के मैक्स अस्पताल में अचानक तबीयत खराब होने पर भर्ती कराया गया था, जहां पर इलाज के दौरान उनका निधन हो गया.
सदर विधानसभा सीट से तीन बार रहे विधायक
विवेक कुमार सिंह बुंदेलखंड के एक कद्दावर नेता माने जाते रहे हैं. वे बांदा की सदर विधानसभा सीट से तीन बार विधायक रह चुके हैं और एक बार उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री भी बने. उन्हें मायस्थीनिया जैसी गंभीर बीमारी थी. पिछले कुछ दिनों से इनका दिल्ली में ही इलाज चल रहा था.
1986 में जीता पहला चुनाव
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से अपनी सियासी सफर की शुरुआत करने वाले विवेक कुमार सिंह पहली बार 1986 में बांदा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते थे, लेकिन बाद में लोकतांत्रिक कांग्रेस में शामिल होकर वे बीजेपी सरकार में मंत्री बने. इसके बाद 2002 में उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया और बांदा की तिंदवारी विधानसभा सीट से चुनाव लड़े, लेकिन इस बार उन्हें जीत नहीं मिली.
कांग्रेस में फिर से हुए शामिल
विवेक कुमार सिंह इसके बाद पुनः कांग्रेस में शामिल हो गए और 2007 के चुनाव में बांदा सदर से विधायक बने. वे 2012 में पुन: इसी सीट से विधायक बने और अपना परचम लहराया.
बांदा में कोरोना के 3 नए मामले आए सामने, संख्या हुई 7
विधानसभा चुनाव 2017 में विवेक कुमार सिंह ने कांग्रेस के टिकट पर बीमार होने के बावजूद भी चुनाव लड़ा. हालांकि इस बार मोदी लहर के चलते वे यह चुनाव हार गए.