बांदाः जिले में अपराधियों पर जैसे पुलिस का खौफ ही नहीं रह गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि सोमवार को जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 2 युवकों की हत्या कर दी गयी. सुबह एक युवक की पुरानी रंजिश के चलते गोली मारकर हत्या कर दी गयी तो शाम को एक युवक की प्रेम प्रसंग के चलते गला रेतकर हत्या कर दी गयी. शाम को हुई वारदात की जैसे ही जानकारी एसपी को मिली वे भारी पुलिस बल व फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के साथ ही मामले से जुड़े कुछ लोगों को हिरासत में लिया.
वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इस घटना में जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक प्रेमिका के परिजनों ने ही युवक की गला रेत कर हत्या की है.
बता दें कि सोमवार की शाम मटौंध थाना क्षेत्र के भूरागढ़ इलाके में यहां के रहने वाले एक राम सिंह यादव नाम के एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन भारी पुलिस बल और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जहां पर उन्होंने घटनास्थल पर जांच पड़ताल करने के साथ ही साक्ष्य जुटाए.
इस मामले में पुलिस ने इसी गांव के रहने वाले पप्पू, बिल्लू, जीनत और उसकी मां को गिरफ्तार किया है. जानकारी मिली है कि यह घटना प्रेम प्रसंग के चलते की गई है और युवती के ही परिजनों ने इस घटना को अंजाम दिया है.
इसे भी पढ़ेः बांदा: युवक की हत्या कर खेत में फेंका शव, 3 गिरफ्तार
मृतक के परिजन राजू यादव ने बताया कि मुझे मेरे एक रिश्तेदार भरत यादव ने फोन कर यह जानकारी दी थी कि मेरे मौसेरे भाई राम सिंह यादव को इसी गांव के रहने वाले खान ब्रदर्स नाम से पहचाने जाने वाले लोगों ने एक कमरे में बंद कर लिया है और वे उसके साथ कोई न कोई अनहोनी जरूर कर देंगे, जिसके बाद जब मैं मौके पर पहुंचा तो यह घटना हो चुकी थी.
मुझे भरत यादव ने बताया कि वह राम सिंह के साथ में था और गुटका लेने घटनास्थल से कुछ दूर चला गया था और जब वह वापस आया तो उक्त लोगों ने उसे वहां से धमकी देते हुए चले जाने को कहा, जिसके बाद भरत वहां से कुछ दूर चला गया और फिर उसने मुझको फोन किया और पूरी घटना बताई थी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप
घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि एक युवक की हत्या होने की जानकारी मिलने के बाद मैं यहां आया. छानबीन करने के बाद पता चला है कि इस व्यक्ति के यहां जो व्यक्ति किराए पर रहता था उसकी बहन से इसका संबंध था और उसी को लेकर इसकी हत्या की गई है. फिलहाल जो भी मामले से जुड़े संदिग्ध लोग हैं सबको पकड़ लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.