बांदा: जिले में सोमवार को एक ऑटो और बाइक की आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. इस घटना में बाइक में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए तो दूसरी ओर ऑटो पलटने से कई यात्री घायल भी हुए है. सभी घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि ऑटो और बाइक दोनों तेज रफ्तार थी और ऑटो के सामने से आ रहे ट्रक को ओवरटेक करने के चलते बाइक ऑटो से टकरा गई.
तिंदवारी थाना क्षेत्र के सेमरी नाला के पास हुई घटना
दरअसल, पूरा मामला तिंदवारी थाना क्षेत्र के सेमरी नाला के पास का है. जहां पर एक ऑटो तिंदवारी कस्बे से बांदा की तरफ आ रहा था. जैसे ही सेमरी नाले के आगे पहुंचा तभी सामने से एक ट्रक को ओवरटेक कर रही तेज रफ्तार बाइक से टकरा गया. जिसके बाद ऑटो भी अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में बाइक में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए तो ऑटो में सवार यात्री भी घायल हुए हैं. घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. वहां से गुजर रहे राहगीरों ने आनन-फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी. वहीं, ऑटो में फंसे घायलों को किसी तरह बाहर निकाला. जिसके बाद मौके पर पहुंची एंबुलेंस से सभी घायलों को ट्रामा सेंटर लाया गया. जहां उनका उपचार जारी है.
गलत दिशा में अचानक आ गई थी बाइक
घायल ऑटो चालक पप्पू ने बताया कि मेरे सामने गलत दिशा में एक बाइक अचानक आ गई थी, जो मेरे ऑटो से टकरा गई. हाथ में चोट लग गई थी. जिसके चलते मेरा ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया और हम लोग घायल हो गए. क्षेत्राधिकारी गवेंद्र गौतम ने बताया कि सेमरी नाले के पास एक ऑटो और बाइक की भिड़ंत हो गई थी. इस घटना में ऑटो पलट गया था. जिसके चलते ऑटो में सवार आधा दर्जन लोग और बाइक में सवार 3 लोग घायल हो गए थे. घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया जहां पर सभी का उपचार किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- निरंजनी अखाड़े के महामंडेलश्वर की हत्या की साजिश रचने का आरोपी गिरफ्तार