बांदा: शहर की नालियों में कई जगह अतिक्रमण और नालियों पर जगह-जगह कब्जे हैं. जिसके चलते लोगों को जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ता है. जलभराव की समस्या को लेकर आए दिन अधिकारियों के पास शिकायतें आती रहती हैं. इस संबंध में तुरंत थोड़ी बहुत साफ सफाई और अतिक्रमण हटवाने का काम करवाया जाता है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई न होने के चलते स्थिति फिर ज्यों की त्यों हो जाती है. और फिर लोगों को जलभराव की समस्या से परेशान होना पड़ता है. इस संबंध में नगर पालिका के अध्यक्ष का कहना है कि सबसे बड़ी समस्या यह है कि नगर पालिका के पास अतिक्रमण हटवाने को लेकर पुलिस नहीं है. जिसके चलते अतिक्रमण हटवाने में समस्या उत्पन्न हो जाती है. फिर भी नगरपालिका साफ-सफाई को लेकर गंभीर है और निरंतर साफ सफाई करवाई जा रही है.
कई इलाकों में नालियों में है अतिक्रमण
शहर के बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन समेत कई इलाके ऐसे हैं, जहां पर नालियों में अतिक्रमण है. इनमें दुकानदारों ने नालियों के ऊपर कब्जा कर रखा है और पूरी तरह से नालियां बंद कर दी हैं. जिसके चलते यहां नगरपालिका समय-समय पर साफ सफाई नहीं करवा पाती है. इसलिए यहां जलभराव की समस्या से लोगों को परेशान होना पड़ता है. वहीं कई इलाकों में नालियों को पूरी तरह से ही बंद करके उसमें नए निर्माण कर दिए गए हैं. इस वजह से यहां के लोग साल के सभी दिन गंदगी और जलभराव से लोग परेशान रहते हैं.
दुर्गंध और गन्दगी से लोग परेशान
स्थानीय लोगों ने बताया कि नालियों में सफाई न होने के चलते वह जाम हो गई हैं. जिसके चलते जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ता है. कई जगह नालियों में अतिक्रमण भी है, जिससे नालियां पूरी तरह बंद हो गई हैं. इससे पानी का सही से आवागमन नहीं हो पाता है, जिससे इलाके में गंदगी रहती है. कभी-कभी नगर पालिका के कर्मचारी आते तो हैं, लेकिन जहां पर उन्हें नालियां खुली दिखाई देती हैं, वहां पर सफाई करके ही वह चले जाते हैं. बाकी स्थिति जस की तस बनी रहती है.
नगरपालिका के पास नहीं है पुलिस फोर्स
पूरे मामले को लेकर नगर पालिका के अध्यक्ष मोहन साहू ने बताया कि नगर पालिका द्वारा निरंतर सफाई अभियान चलाया जा रहा है और नालियों को साफ कराया जा रहा है, लेकिन कई जगह लोगों ने नालियों में अतिक्रमण कर रखा है. जिसके चलते यह समस्या उत्पन्न हो रही है. इस संबंध में मनी प्रशासनिक अधिकारियों को भी अवगत कराया गया है, लेकिन वहां से कोई मदद नहीं मिलती है. नालियों पर अतिक्रमण को लेकर सबसे बड़ी समस्या यह है कि पुलिस फोर्स समय से नहीं मिल पाती है, जिसके चलते अतिक्रमण नहीं हटवा पाते हैं. इसी के चलते जल निकासी बाधित हो जाता है, लेकिन नालियों के साथ-साथ अन्य मामलों में वह खुद खड़े होकर काम करवाते हैं और साफ-सफाई शहर में ज्यादा से ज्यादा रहे इसको लेकर वह गंभीर और तत्पर रहते हैं.