ETV Bharat / state

दसूरे की जगह PET की परीक्षा देते पकड़े गए 2 सॉल्वर समेत 4 गिरफ्तार, 2 दिनों में 5 गिरफ्तारी - Crime News UP

रविवार को बांदा में PET की परीक्षा देते 2 सॉल्वर समेत 4 गिरफ्तार किये गये (Solvers arrested during PET exam in Banda).

Etv Bharat
Etv Bharat बांदा में PET की परीक्षा देते सॉल्वर गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 30, 2023, 8:55 AM IST

बांदा: रविवार को जिले में PET की परीक्षा के पहले दिन जहां पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लागकर परीक्षा देते एक मुन्नाभाई को गिरफ्तार किया. तो वहीं दूसरे दिन रविवार को पुलिस ने दूसरे की जगह पर परीक्षा देते 2 साल्वरों समेत नकल की सेटिंग कराने वाले 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. जानकारी यह भी मिली है कि एक सॉल्वर भारतीय सेवा में जम्मू कश्मीर में तैनात एक युवक की जगह पेपर दे रहा था. पकड़े गए 4 अभियुक्तों में 2 अभियुक्त बिहार के रहने वाले हैं. जबकि एक अभियुक्त कौशांबी जनपद का तो एक प्रतापगढ़ जिले का रहने वाला है.

बांदा में  PET की परीक्षा देते पकड़े गए 2 सॉल्वर
बांदा में PET की परीक्षा देते पकड़े गए 2 सॉल्वर

शहर के 2 परीक्षा केंद्रों से पकड़े गए चारों अभियुक्त: बता दें कि PET परीक्षा के दूसरे दिन बांदा शहर के आर्य कन्या इण्टर कॉलेज में द्वितीय पाली में दिनेश कुमार गुप्ता नाम के सॉल्वर को पकड़ा गया यह सॉल्वर प्रतापगढ़ जिले के बाघराय थाना क्षेत्र के बाग का पुरवा गांव का रहने वाला है जो प्रतापगढ़ जिले के बाघराय थाना क्षेत्र के अतरसुईया गांव के रहने वाले अखिलेश कुमार सरोज नाम के परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा दे रहा था.

आरोपियों के पास से मिली ब्लूटूथ डिवाइस
आरोपियों के पास से मिली ब्लूटूथ डिवाइस

जानकारी मिली है कि अखिलेश कुमार वर्तमान में भारतीय सेना में है तथा जम्मू कश्मीर में तैनात है. तो वहीं शहर के कालूकुआं इलाके के डी.आर. पब्लिक स्कूल से कौशांबी जिले के सराय थाना क्षेत्र के अमवा गांव के रहने वाले कुलदीप कुमार पासवान नाम के एक परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया गया है. जो अपनी जगह बिहार के सुपौल जिले के कोनी थाना क्षेत्र के पंचगछिया गांव के रहने वाले एक रमन कुमार यादव नाम के सॉल्वर से पेपर दिलवा रहा था.

पुलिस ने इस सॉल्वर को भी परीक्षा देते गिरफ्तार किया. इसके अवाला पुलिस ने दोनों की 15000 रुपये में सेटिंग कराने वाले बिहार के सुपौल जिले के निर्मली थाना क्षेत्र के धोबियाही गांव के रहने वाले अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया है. शविवार को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगाकर परीक्षा देते एक मुन्नाभाई पकड़ा गया था.

ब्लूटूथ डिवाइस के साथ पबांदा में ब्लूटूथ डिवाइस के साथ पकड़े गये सॉल्वरकड़े गये सॉल्वर
बांदा में ब्लूटूथ डिवाइस के साथ पकड़े गये सॉल्वर

शनिवार को भी जिले में PET परीक्षा के पहले दिन पुलिस की SOG टीम ने शहर के भागवत प्रसाद मेमोरियल स्कूल से भी पुलिस ने एक मुन्नाभाई को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस कान में लगाकर परीक्षा देते गिरफ्तार किया था. पकड़ा गया मुन्नाभाई प्रतापगढ़ जिले का रहने वाला था. (Crime News UP)

ये भी पढ़ें- नवजात का शव कब्र से निकाल रहा था तांत्रिक, मच गया हड़कंप

बांदा: रविवार को जिले में PET की परीक्षा के पहले दिन जहां पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लागकर परीक्षा देते एक मुन्नाभाई को गिरफ्तार किया. तो वहीं दूसरे दिन रविवार को पुलिस ने दूसरे की जगह पर परीक्षा देते 2 साल्वरों समेत नकल की सेटिंग कराने वाले 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. जानकारी यह भी मिली है कि एक सॉल्वर भारतीय सेवा में जम्मू कश्मीर में तैनात एक युवक की जगह पेपर दे रहा था. पकड़े गए 4 अभियुक्तों में 2 अभियुक्त बिहार के रहने वाले हैं. जबकि एक अभियुक्त कौशांबी जनपद का तो एक प्रतापगढ़ जिले का रहने वाला है.

बांदा में  PET की परीक्षा देते पकड़े गए 2 सॉल्वर
बांदा में PET की परीक्षा देते पकड़े गए 2 सॉल्वर

शहर के 2 परीक्षा केंद्रों से पकड़े गए चारों अभियुक्त: बता दें कि PET परीक्षा के दूसरे दिन बांदा शहर के आर्य कन्या इण्टर कॉलेज में द्वितीय पाली में दिनेश कुमार गुप्ता नाम के सॉल्वर को पकड़ा गया यह सॉल्वर प्रतापगढ़ जिले के बाघराय थाना क्षेत्र के बाग का पुरवा गांव का रहने वाला है जो प्रतापगढ़ जिले के बाघराय थाना क्षेत्र के अतरसुईया गांव के रहने वाले अखिलेश कुमार सरोज नाम के परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा दे रहा था.

आरोपियों के पास से मिली ब्लूटूथ डिवाइस
आरोपियों के पास से मिली ब्लूटूथ डिवाइस

जानकारी मिली है कि अखिलेश कुमार वर्तमान में भारतीय सेना में है तथा जम्मू कश्मीर में तैनात है. तो वहीं शहर के कालूकुआं इलाके के डी.आर. पब्लिक स्कूल से कौशांबी जिले के सराय थाना क्षेत्र के अमवा गांव के रहने वाले कुलदीप कुमार पासवान नाम के एक परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया गया है. जो अपनी जगह बिहार के सुपौल जिले के कोनी थाना क्षेत्र के पंचगछिया गांव के रहने वाले एक रमन कुमार यादव नाम के सॉल्वर से पेपर दिलवा रहा था.

पुलिस ने इस सॉल्वर को भी परीक्षा देते गिरफ्तार किया. इसके अवाला पुलिस ने दोनों की 15000 रुपये में सेटिंग कराने वाले बिहार के सुपौल जिले के निर्मली थाना क्षेत्र के धोबियाही गांव के रहने वाले अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया है. शविवार को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगाकर परीक्षा देते एक मुन्नाभाई पकड़ा गया था.

ब्लूटूथ डिवाइस के साथ पबांदा में ब्लूटूथ डिवाइस के साथ पकड़े गये सॉल्वरकड़े गये सॉल्वर
बांदा में ब्लूटूथ डिवाइस के साथ पकड़े गये सॉल्वर

शनिवार को भी जिले में PET परीक्षा के पहले दिन पुलिस की SOG टीम ने शहर के भागवत प्रसाद मेमोरियल स्कूल से भी पुलिस ने एक मुन्नाभाई को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस कान में लगाकर परीक्षा देते गिरफ्तार किया था. पकड़ा गया मुन्नाभाई प्रतापगढ़ जिले का रहने वाला था. (Crime News UP)

ये भी पढ़ें- नवजात का शव कब्र से निकाल रहा था तांत्रिक, मच गया हड़कंप

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.