बांदा: जिले में धान की फसल की रखवाली करने खेत गए एक किसान की शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना की जानकारी मिलने पर एएसपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. वहीं, मृतक के परिजनों ने गांव के ही रहने वाले एक युवक पर गोली मारने का आरोप लगाया है. पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है. आरोपी से पूछताछ की गई है.
घटना बबेरू कोतवाली क्षेत्र के भदेहदू गांव की है. शनिवार रात गांव का रहने वाला जितेंद्र (25) नाम का किसान अपने खेत में पड़ी धान की फसल की रखवाली करने के लिए अपने छोटे भाई रोहित, मां चंपा देवी और पत्नी गायत्री देवी के साथ गया था. देर रात होने पर जितेंद्र के बगल में चारपाई पर उसका छोटा भाई सो रहा था. वहीं, खेत में बनी झोपड़ी में मां और पत्नी सो रही थी. तभी रात में लगभग 2 से 3 बजे के बीच अचानक गोली की आवाज सुनकर भाई रोहित जाग उठा. रोहित ने देखा कि जितेंद्र के सीने में गोली लगी हुई है और वह खून से लतपथ पड़ा है.
इसे भी पढ़े-फर्रुखाबाद में किसान का शव खेत में पड़ा मिला, पुलिस जांच में जुटी
जितेंद्र को खून से लतपथ पड़ा देख रोहित ने शोर मचाकर मां और भाभी को जानकारी दी. घर में सो रहे पिता को भी फोन कर जानकारी दी. जानकारी मिलते ही सभी लोग मौके पर पहुंचे. पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई. आरोप है कि गांव के ही रहने वाले राममिलन ने जितेंद्र की गोली मारकर हत्या की है. जितेंद्र के परिजनों का कहना है कि रोहित ने रात में राममिलन को खेतों से भागते हुए देखा था. वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की. पुलिस ने राममिलन को हिरासत में लिया है.
अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा ने बताया कि बीती रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है. घटनास्थल से साक्ष्य जुताए गए हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, मृतक के परिजनों ने एक व्यक्ति को नामजद किया है, उसे हिरासत में लिया गया है. आरोपी से पूछताछ की गई है.
यह भी पढ़े-रात में फसल की रखवाली करने गए किसान का मिला शव, हत्या की आशंका