बांदा: चिल्ला थाना क्षेत्र के दोहतरा मोड़ के पास शादी समारोह से वापस जा रहे दो चचेरे भाइयों की सड़क हादसे में मौत हो गई. गांव के ब्रह्मा डेरा के रहने वाले संदीप और चंद्रशेखर दोनों चचेरे भाई अपनी परिवारिक शादी समारोह में शामिल होने के लिए चिल्ला कस्बे आए हुए थे. वहीं सोमवार सुबह वह अपने घर बाइक से वापस जा रहे थे कि तभी जिला थाना क्षेत्र के दोहतरा मोड़ के पास किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी.
जिसमें संदीप की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चंद्रशेखर गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं घायल चंद्रशेखर को मौजूद लोगों ने आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई. घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है. फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस वाहन चालक की तलाश कर रही है.