ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने जानिए क्यों कहा, सपा और आरएसएस एक ही सिक्के के दो पहलू - भारत जोड़ो यात्रा

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी बांदा में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने के लिए पहुंचे थे. मीडिया से बातचीत में उन्होंने सपा और भाजपा पर जमकर हमला बोला.

बांदा पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी.
बांदा पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी.
author img

By

Published : Feb 6, 2023, 10:46 PM IST

बांदा में मीडिया से बात करते कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी.

बांदाः उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में सोमवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी पहुंचे. यहां उन्होंने कांग्रेस कार्यालय में आयोजित समारोह में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं व पार्टी के वयोवृद्ध कार्यकर्ताओ को सम्मानित किया. पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सपा और आरएसएस एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. जहां मोहन भागवत ने पहले बयान दिया था कि जातियों को हमने नहीं बनाया न ईश्वर ने बनाया है, बल्कि इन्हें ब्राह्मणों ने बनाया है तो वहीं सपा के लोगों द्वारा रामचरितमानस पर टिप्पणियां की जा रही है. इससे प्रतीत होता है कि यह एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से भाजपा बौखला गई है और अनर्गल बयानबाजी कर रही है. कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे.

राहुल गांधी का नाम सुनते ही परेशान हो जाते हैं भाजपाई
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से आगामी चुनाव में बहुत प्रभाव पड़ेगा, क्योंकि गांव-गांव हमारी यात्रा की चर्चा है और पूरे देश में इससे धूम मची हुई है. इससे भारतीय जनता पार्टी जो भारतीय जुमला पार्टी है, उसमें बौखलाहट है और अनर्गल बयानबाजी भी शुरू हो गई है, जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि भारतीय जनता पार्टी या भारत जलाओ पार्टी परेशान है. राहुल गांधी जी का नाम सुनते ही भाजपा के लोग और परेशान हो जाते हैं.

सपा और आरएसएस मिले हुए है
वहीं प्रदेश में चल रही धर्म की सियासत को लेकर उन्होंने कहा कि धर्म को लेकर जिस तरह से सियासत चल रही है उस पर आज पता चल गया कि कौन उसका विरोध कर रहा है और कौन उसका समर्थन कर रहा है यह अब समझ में आ गया है. इन्होंने कहा कि आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत ने जब यह कह दिया कि जातियां हमने नहीं बनाई, ईश्वर ने नहीं बनाई है, यह ब्राम्हणों ने बनाईं हैं. मुझे ऐसा लगता है कि एक तरफ सपा और दूसरी तरह आरएसएस इस तरह का अटैक कर रहे हैं तो कहीं ये मिलाजुला खेल तो नहीं खेल रहे. मुझे लगता है कि यह एक ही पहलू के दो सिक्के हैं. आज समझ आ गया है अब यह देश को समझने की जरूरत है.

ये भी पढ़ेंः Ghazipur में पूर्व प्रधान की गोली लगने से मौत, पेट्रोल पंप के पास कैसे लगी गोली पुलिस पता नहीं कर पाई

बांदा में मीडिया से बात करते कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी.

बांदाः उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में सोमवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी पहुंचे. यहां उन्होंने कांग्रेस कार्यालय में आयोजित समारोह में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं व पार्टी के वयोवृद्ध कार्यकर्ताओ को सम्मानित किया. पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सपा और आरएसएस एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. जहां मोहन भागवत ने पहले बयान दिया था कि जातियों को हमने नहीं बनाया न ईश्वर ने बनाया है, बल्कि इन्हें ब्राह्मणों ने बनाया है तो वहीं सपा के लोगों द्वारा रामचरितमानस पर टिप्पणियां की जा रही है. इससे प्रतीत होता है कि यह एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से भाजपा बौखला गई है और अनर्गल बयानबाजी कर रही है. कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे.

राहुल गांधी का नाम सुनते ही परेशान हो जाते हैं भाजपाई
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से आगामी चुनाव में बहुत प्रभाव पड़ेगा, क्योंकि गांव-गांव हमारी यात्रा की चर्चा है और पूरे देश में इससे धूम मची हुई है. इससे भारतीय जनता पार्टी जो भारतीय जुमला पार्टी है, उसमें बौखलाहट है और अनर्गल बयानबाजी भी शुरू हो गई है, जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि भारतीय जनता पार्टी या भारत जलाओ पार्टी परेशान है. राहुल गांधी जी का नाम सुनते ही भाजपा के लोग और परेशान हो जाते हैं.

सपा और आरएसएस मिले हुए है
वहीं प्रदेश में चल रही धर्म की सियासत को लेकर उन्होंने कहा कि धर्म को लेकर जिस तरह से सियासत चल रही है उस पर आज पता चल गया कि कौन उसका विरोध कर रहा है और कौन उसका समर्थन कर रहा है यह अब समझ में आ गया है. इन्होंने कहा कि आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत ने जब यह कह दिया कि जातियां हमने नहीं बनाई, ईश्वर ने नहीं बनाई है, यह ब्राम्हणों ने बनाईं हैं. मुझे ऐसा लगता है कि एक तरफ सपा और दूसरी तरह आरएसएस इस तरह का अटैक कर रहे हैं तो कहीं ये मिलाजुला खेल तो नहीं खेल रहे. मुझे लगता है कि यह एक ही पहलू के दो सिक्के हैं. आज समझ आ गया है अब यह देश को समझने की जरूरत है.

ये भी पढ़ेंः Ghazipur में पूर्व प्रधान की गोली लगने से मौत, पेट्रोल पंप के पास कैसे लगी गोली पुलिस पता नहीं कर पाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.