बांदा: सोनभद्र की घटना को लेकर शनिवार को जिले में कांग्रेसियों ने शहर की कचहरी चौराहे पर धरना-प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ तानाशाही का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की. इसके बाद कांग्रेसी पैदल मार्च कर जिलाधिकारी कार्यालय तक नारेबाजी और प्रदर्शन करते हुए पहुंचे. वहां पर भी उन्होंने प्रदर्शन किया.
कांग्रेसियों का प्रदर्शन
- कांग्रेसियों ने बताया कि सोनभद्र में नरसंहार हुआ, जिसमें 10 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया था.
- उनके परिजन का हाल जानने के लिए प्रदेश सरकार का कोई भी मंत्री नहीं पहुंचा.
- सरकार की तानाशाही के चलते जब प्रियंका गांधी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचीं, तो उन्हें मिलने नहीं दिया गया.
- उनको हिरासत में ले लिया गया.
- जिस गेस्ट हाउस में उन्हें रखा गया, उसकी लाइट तक काट दी गई.
- यह घटना सरकार की तानाशाही को दर्शाती है, जिसका कांग्रेस विरोध करती है.
- कांग्रेसियों ने प्रियंका गांधी के पीड़ित परिजनों से मिलने न दिए जाने के विरोध में खुद की गिरफ्तारी की मांग भी की.