ETV Bharat / state

अगले साल होगी जनगणना, बांदा में तैयारियां शुरू - 2021 जनगणना

बांदा में शुक्रवार को चित्रकूट धाम मंडल के कमिश्नर और जनगणना के डायरेक्टर ने मंडल के सभी जिलाधिकारियों और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में आगामी 2021 जनगणना से संबंधित कार्य संपादन करने को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा की गई और उन्हें प्रशिक्षण दिया गया.

etv bharat
meeting for census
author img

By

Published : Mar 14, 2020, 7:55 AM IST

बांदाः शहर के मयूर भवन में चित्रकूट धाम मंडल के कमिश्नर गौरव दयाल और जनगणना के डायरेक्टर एसएन पांडे ने शुक्रवार को आगामी 2021 की जनगणना को लेकर बैठक की. इस बैठक में मंडल के सभी बांदा, हमीरपुर, महोबा और चित्रकूट के जिलाधिकारी मौजूद रहे. इस मौके पर मंडल के संबंधित विभागों के सभी अधिकारी भी मौजूद रहे. वहीं सभी अधिकारियों को इस कार्य को पूरी शिद्दत और ईमानदारी से करने की अपील करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए गए.

जनगणना को लेकर बैठक.

दी गई ट्रेनिंग
कमिश्नर गौरव दयाल ने बताया कि अगले साल जो जनगणना होने वाली है, उसी को लेकर आज यहां पर प्रशिक्षण था. इसमें जनगणना के डायरेक्टर एसएन पांडे की अध्यक्षता में पूरे मंडल के अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया है. किस तरह से इस पूरी जनगणना को किया जाना है और किस तरह से इसकी तैयारी करनी है इस विषय पर चर्चा की गई.

यह भी पढ़ेंः-भारी बारिश और ओलावृष्टि ने एक बार फिर बढ़ाई किसानों की मुसीबत

पहले चरण में मकानों की होगी गणना
कमिश्नर ने बताया कि सबसे पहले मई-जून में लोगों के घरों और मकानों की गणना होगी और इसके बाद अगले साल जनगणना की जाएगी. कमिश्नर ने बताया कि जनगणना हर 10 साल में की जाने वाली प्रक्रिया है और इसी के आधार पर योजनाओं की रूपरेखा तैयार की जाती है. इसलिए हमारा उद्देश्य है कि इसमें किसी भी प्रकार की कोई कमी और कोई चूक न हो. अगर इसमें किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी आती है तो इसका सीधा असर हमारे विकास कार्यों और योजनाओं पर पड़ता है.

बांदाः शहर के मयूर भवन में चित्रकूट धाम मंडल के कमिश्नर गौरव दयाल और जनगणना के डायरेक्टर एसएन पांडे ने शुक्रवार को आगामी 2021 की जनगणना को लेकर बैठक की. इस बैठक में मंडल के सभी बांदा, हमीरपुर, महोबा और चित्रकूट के जिलाधिकारी मौजूद रहे. इस मौके पर मंडल के संबंधित विभागों के सभी अधिकारी भी मौजूद रहे. वहीं सभी अधिकारियों को इस कार्य को पूरी शिद्दत और ईमानदारी से करने की अपील करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए गए.

जनगणना को लेकर बैठक.

दी गई ट्रेनिंग
कमिश्नर गौरव दयाल ने बताया कि अगले साल जो जनगणना होने वाली है, उसी को लेकर आज यहां पर प्रशिक्षण था. इसमें जनगणना के डायरेक्टर एसएन पांडे की अध्यक्षता में पूरे मंडल के अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया है. किस तरह से इस पूरी जनगणना को किया जाना है और किस तरह से इसकी तैयारी करनी है इस विषय पर चर्चा की गई.

यह भी पढ़ेंः-भारी बारिश और ओलावृष्टि ने एक बार फिर बढ़ाई किसानों की मुसीबत

पहले चरण में मकानों की होगी गणना
कमिश्नर ने बताया कि सबसे पहले मई-जून में लोगों के घरों और मकानों की गणना होगी और इसके बाद अगले साल जनगणना की जाएगी. कमिश्नर ने बताया कि जनगणना हर 10 साल में की जाने वाली प्रक्रिया है और इसी के आधार पर योजनाओं की रूपरेखा तैयार की जाती है. इसलिए हमारा उद्देश्य है कि इसमें किसी भी प्रकार की कोई कमी और कोई चूक न हो. अगर इसमें किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी आती है तो इसका सीधा असर हमारे विकास कार्यों और योजनाओं पर पड़ता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.