ETV Bharat / state

यौन शोषण मामला: निलंबित जेई की रिमांड के लिए आज फिर कोर्ट जाएगी CBI

बच्चों का यौन शोषण कर उनकी वीडियो बनानकर बेचने के आरोपी जेई की रिमांड के लिए सीबीआई आज फिर कोर्ट पहुंचेगी. बता दें कि मामला सामने आने के बाद आरोपी जेई रामभवन को निलंबित कर दिया गया था.

कोर्ट जाएगी सीबीआई.
कोर्ट जाएगी सीबीआई.
author img

By

Published : Nov 24, 2020, 10:20 AM IST

बांदा: नाबालिग बच्चों से यौन शोषण और ऑनलाइन चाइल्ड पॉर्नोग्राफी की खरीद फरोख्त के संगीन मामले को लेकर चित्रकूट के सिंचाई विभाग के निलंबित जेई की रिमांड को लेकर सीबीआई आज फिर बांदा की पॉक्सो कोर्ट पहुंचेगी. इसके पहले भी सीबीआई जेई की रिमांड को लेकर 3 बार कोर्ट के चक्कर लगा चुकी है. हालांकि अभी तक सीबीआई को रिमांड नहीं सकी है.

आरोपी की रिमांड के लिए कोर्ट जाएगी सीबीआई.

दरअसल, जेई पर बच्चों का यौन शोषण कर उनकी वीडियो बनाकर डार्क वेब के जरिये वीडियो बेचने का जेई पर आरोप है. इसको लेकर सीबीआई ने चित्रकूट में सिंचाई विभाग में तैनात जेई रामभवन को गिरफ्तार किया था. जेई रामभवन पर आरोप है कि यह पिछले 10 सालों से चित्रकूट और उसके आस-पास के जनपदों में लगभग 50 बच्चों का यौन शोषण कर ऑनलाइन पोर्नोग्राफी कर इसकी खरीद फरोख्त करता था.

इसके बाद सीबीआई ने जेई रामभवन के ठिकानों पर छापेमारी की. सीबीआई की छापेमारी में 8 लाख रुपये, कई मोबाइल फोन, वेब कैमरा, लेपटॉप, पेन ड्राइव, मेमोरी कार्ड, कई इकेक्ट्रानिक उपकरणों समेत सेक्स टॉय बरामद किए थे. इसके बाद जेई को गिरफ्तार कर लिया गया था.

बांदा: नाबालिग बच्चों से यौन शोषण और ऑनलाइन चाइल्ड पॉर्नोग्राफी की खरीद फरोख्त के संगीन मामले को लेकर चित्रकूट के सिंचाई विभाग के निलंबित जेई की रिमांड को लेकर सीबीआई आज फिर बांदा की पॉक्सो कोर्ट पहुंचेगी. इसके पहले भी सीबीआई जेई की रिमांड को लेकर 3 बार कोर्ट के चक्कर लगा चुकी है. हालांकि अभी तक सीबीआई को रिमांड नहीं सकी है.

आरोपी की रिमांड के लिए कोर्ट जाएगी सीबीआई.

दरअसल, जेई पर बच्चों का यौन शोषण कर उनकी वीडियो बनाकर डार्क वेब के जरिये वीडियो बेचने का जेई पर आरोप है. इसको लेकर सीबीआई ने चित्रकूट में सिंचाई विभाग में तैनात जेई रामभवन को गिरफ्तार किया था. जेई रामभवन पर आरोप है कि यह पिछले 10 सालों से चित्रकूट और उसके आस-पास के जनपदों में लगभग 50 बच्चों का यौन शोषण कर ऑनलाइन पोर्नोग्राफी कर इसकी खरीद फरोख्त करता था.

इसके बाद सीबीआई ने जेई रामभवन के ठिकानों पर छापेमारी की. सीबीआई की छापेमारी में 8 लाख रुपये, कई मोबाइल फोन, वेब कैमरा, लेपटॉप, पेन ड्राइव, मेमोरी कार्ड, कई इकेक्ट्रानिक उपकरणों समेत सेक्स टॉय बरामद किए थे. इसके बाद जेई को गिरफ्तार कर लिया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.