ETV Bharat / state

बुंदेलखंड किसान यूनियन ने किया किसान सत्याग्रह आंदोलन

author img

By

Published : Jan 30, 2021, 8:22 PM IST

यूपी के बांदा में बुंदेलखंड किसान यूनियन के बैनर तले किसानों ने गांधीजी की शहादत दिवस के अवसर पर किसान सत्याग्रह आंदोलन किया. इस आंदोलन में किसान एकत्रित हुए. वहीं किसान सत्याग्रह आंदोलन को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी अलर्ट पर रहा.

बुंदेलखंड किसान यूनियन ने किया किसान सत्याग्रह आंदोलन
बुंदेलखंड किसान यूनियन ने किया किसान सत्याग्रह आंदोलन

बांदाः बुंदेलखंड किसान यूनियन के बैनर तले किसानों ने गांधीजी की शहादत दिवस के अवसर पर किसान सत्याग्रह आंदोलन किया. इस आंदोलन में किसान एकत्रित हुए. वहीं किसान सत्याग्रह आंदोलन को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी अलर्ट पर रहा. इस दौरान आंदोलन स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा. सत्याग्रह कर रहे किसानों ने सरकार से मांग की है कि सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस ले नहीं तो किसान इसी तरह आंदोलनरत रहेगा. वहीं किसानों ने सरकार को यह भी चेतावनी दी है कि अगर सरकार किसानों की मांग पूरा नहीं करेगी तो उनका यह आंदोलन आगे जन आंदोलन में तब्दील हो जाएगा. जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी.

शहर के अशोक लाट पार्क में किया सत्याग्रह आंदोलन
बता दें कि शहर कोतवाली क्षेत्र के अशोक लाट तिराहे पर शनिवार को बुंदेलखंड किसान यूनियन के बैनर तले किसानों ने किसान बिल के विरोध में प्रदर्शन किया. तीनों कृषि कानूनों के विरोध में गांधी जी के शहादत दिवस के अवसर पर किसान सत्याग्रह आंदोलन किया. वहीं किसानों ने सरकार से मांग की है कि इस किसान कानूनों को वापस लिया जाए.

सामूहिक उपवास व सत्याग्रह
बुंदेलखंड किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल शर्मा ने बताया कि आज पूरे देश में संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वाधान में सभी जिला मुख्यालयों पर सामूहिक उपवास एवं सत्याग्रह आंदोलन गांधी जी के शहादत दिवस पर आयोजित हुआ है. उसी को लेकर हम भी यहां बैठे हैं. जैसा कि विगत दो महीने से दिल्ली में किसान आंदोलन चल रहा है. तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए और एमएसपी पर कानून बनाने के लिए. उसी को लेकर आज हम भी यहां पर बैठे हुए हैं.

'आंदोलन को खराब करने का किया जा रहा प्रयास'
विमल शर्मा ने कहा कि हमारी मांग है कि इस कानून को तुरंत वापस किया जाए. इस आंदोलन को कूटनीतिक तरीके से खराब करने का प्रयास किया जा रहा है यह न किया जाए. वरना हमारा आंदोलन आगे और जन आंदोलन की तरफ बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि इसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी. जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी तब तक दिल्ली में हमारा आंदोलन चलता रहेगा.

बांदाः बुंदेलखंड किसान यूनियन के बैनर तले किसानों ने गांधीजी की शहादत दिवस के अवसर पर किसान सत्याग्रह आंदोलन किया. इस आंदोलन में किसान एकत्रित हुए. वहीं किसान सत्याग्रह आंदोलन को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी अलर्ट पर रहा. इस दौरान आंदोलन स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा. सत्याग्रह कर रहे किसानों ने सरकार से मांग की है कि सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस ले नहीं तो किसान इसी तरह आंदोलनरत रहेगा. वहीं किसानों ने सरकार को यह भी चेतावनी दी है कि अगर सरकार किसानों की मांग पूरा नहीं करेगी तो उनका यह आंदोलन आगे जन आंदोलन में तब्दील हो जाएगा. जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी.

शहर के अशोक लाट पार्क में किया सत्याग्रह आंदोलन
बता दें कि शहर कोतवाली क्षेत्र के अशोक लाट तिराहे पर शनिवार को बुंदेलखंड किसान यूनियन के बैनर तले किसानों ने किसान बिल के विरोध में प्रदर्शन किया. तीनों कृषि कानूनों के विरोध में गांधी जी के शहादत दिवस के अवसर पर किसान सत्याग्रह आंदोलन किया. वहीं किसानों ने सरकार से मांग की है कि इस किसान कानूनों को वापस लिया जाए.

सामूहिक उपवास व सत्याग्रह
बुंदेलखंड किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल शर्मा ने बताया कि आज पूरे देश में संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वाधान में सभी जिला मुख्यालयों पर सामूहिक उपवास एवं सत्याग्रह आंदोलन गांधी जी के शहादत दिवस पर आयोजित हुआ है. उसी को लेकर हम भी यहां बैठे हैं. जैसा कि विगत दो महीने से दिल्ली में किसान आंदोलन चल रहा है. तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए और एमएसपी पर कानून बनाने के लिए. उसी को लेकर आज हम भी यहां पर बैठे हुए हैं.

'आंदोलन को खराब करने का किया जा रहा प्रयास'
विमल शर्मा ने कहा कि हमारी मांग है कि इस कानून को तुरंत वापस किया जाए. इस आंदोलन को कूटनीतिक तरीके से खराब करने का प्रयास किया जा रहा है यह न किया जाए. वरना हमारा आंदोलन आगे और जन आंदोलन की तरफ बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि इसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी. जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी तब तक दिल्ली में हमारा आंदोलन चलता रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.