बांदा: मंगलवार की देर शाम फिर एक बार बदमाशों ने बड़ी घटना को अंजाम देते हुए पुलिस को चुनौती दी है. अपनी दुकान को बंद कर बाइक से घर जा रहे एक सर्राफ की बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. बदमाश जेवरों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीण और मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे. परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए मृतक के शव को सड़क पर रखकर हंगामा करने लगे. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह सड़क पर बैठे लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया, तब जाकर लोगों ने मृतक के शव को पुलिस के सुपुर्द किया. इसके बाद पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बता दें कि पूरा मामला फतेहगंज थाना क्षेत्र के जबरापुर गांव के पास का है, जहां पर बघेलाबारी गांव के तिराहे पर जैवलरी की दुकान बन्द कर जितेंद्र अपने घर बाइक से जा रहा था. इसी दौरान दुकान के पास से ही एक बाइक पर सवार 2 बदमाशों ने उसका पीछा किया. बदमाशों ने लूट के इरादे से जितेंद्र को रुकवाने की कोशिश की. लेकिन जितेंद्र ने अपनी बाइक नहीं रोकी. तभी इन बदमाशों ने जितेन्द्र के सिर में गोली मार दी, जिससे मौके पर ही जितेन्द्र की मौत हो गई. वहीं ज्वैलरी से भरा बैग बदमाश लूटकर फरार हो गए.
घटना के बाद सूचना मिलने पर ग्रामीण और मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गए. स्थानीय लोग पुलिस पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन करने लगे. वहीं प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस को शव तक नहीं छूने दिया और स्थानीय पुलिस घण्टों परेशान रही. पुलिस के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने कड़ी कार्रवाई और घटना का जल्द खुलासा करने का आश्वासन दिया. काफी समझाने के बाद स्थानीय लोग माने और शव को पुलिस के सुपुर्द किया.