बांदा: जिले में रविवार को एक किसान की लाठी-डंडे, कुल्हाड़ी और गोली मारकर निर्मम हत्या कर देने का मामला सामने आया है. जहां पर खेत गए एक किसान की अज्ञात लोगों ने हत्या दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं, डॉग स्क्वायड, फॉरेंसिक टीम और फील्ड यूनिट की मदद से घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए. बताया जा रहा है कि शनिवार की देर शाम किसान अपने खेतों की रखवाली करने गया हुआ था. जहां रविवार को उसका शव खेत में ही खून से लथपथ पड़ा हुआ मिला.
सीओ आर. के. सिंह ने बताया कि मामला बिसंडा थाना क्षेत्र के चंद्रायल गांव से सामने आया है. जहां पर किसी गांव के रहने वाले एक मोतीलाल यादव नाम के युवक का खून से लथपथ शव ग्रामीणों ने खेत में पड़ा देखा तो हड़कंप मच गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. जैसे ही किसान की हत्या होने की जानकारी पुलिस को हुई तो वह भारी पुलिस बल, डाग स्क्वायड, फॉरेंसिक टीम और फील्ड यूनिट के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के साथ ही मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया.
सीओ आर. के. सिंह ने बताया कि बिसंडा थाना क्षेत्र के चंद्रायल गांव के रहने वाले मोतीलाल यादव की अज्ञात लोगों के द्वारा कुल्हाड़ी, लाठी-डंडे और गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. साथ ही मुकदमा दर्ज कर हत्यारों की तलाश की जा रही है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Smart Watch Ban In Jail:अब जेल में कर्मचारियों के अलावा जेल सुपरिटेंडेंट भी नहीं पहन पाएंगे स्मार्ट वॉच